वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी ने बड़े ही धमाके के साथ 6 मई 2017 को अपने नए इंग्लिश चैनल ‘रिपब्लिक टीवी’ को लॉन्च किया था। रिपब्लिक चैनल के जरिए अर्नब गोस्वामी भी जोरदार तरीके से वापसी कर चुके हैं। अर्नब ने आते ही अपने पहले शो में राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी) के मुखिया लालू प्रसाद यादव और मोहम्मद शहाबुद्दीन के बीच बातचीत का एक टेप रिलीज कर सनसनी फैला दी।
रिपोर्ट के मुताबिक, अर्नब का चैनल उनकी कंपनी एआरजी आउटलियर मीडिया प्राइवेट लिमिटेड का हिस्सा है। हालांकि, चैनल शुरू होने से पहले मालिकाना हक को लेकर काफी विवाद भी हुआ था, जो अभी भी जारी है। दरअसल, कई रिपोर्टों में दावा किया गया है कि रिपब्लिक चैनल में NDA के वाइस चेयरमैन और राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर और बीजेपी समर्थक मोहनदास पै का पैसा लगा हुआ है।
दरअसल, आचोलकों का आरोप है कि अर्नब गोस्वामी ने ‘टाइम्स नाउ’ छोड़ने के बाद जब से वह अपना न्यूज चैनल शुरू किए हैं उसके बाद से वह बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा से प्रेरित हो गए हैं। हालांकि, अर्नब गोस्वामी ने इन आरोपों को कभी गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन चैनल शुरू होने के बाद भी यह आरोप उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है।
इन आरोपों के बीच ट्विटर पर कांग्रेस डिजिटल टीम के गौरव पंधी ने ‘अर्नब बनाम अर्नब’ नाम का एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में अर्नब गोस्वामी के पुराने चैनल ‘टाइम्स नाउ’ में किए गए पुराने डिबेट के दौरान कही गई बातों को उनके नए चैनल रिपब्लिक टीवी में कही बातों से तुलना की गई है।
इस वीडियो के जरिए आलोचक आरोप लगा रहा है कि जब अर्नब गोस्वामी टाइम्स नाउ ने डिबेट करते थे उस दौरान वह किसी धार्मिक मुद्दों पर बात करने से बचते की कोशिश करते थे और वह देश के अहम मुद्दों पर सवाल उठाते थे, लेकिन अपने नए चैनल पर डिबेट के दौरान कथित तौर पर हिंदुवादी संगठनों का पुरजोर वकालत कर रहे हैं।
इस वीडियो में बीफ, बेरोजगारी और मोदी सरकार द्वारा अच्छे दिन के वादों पर अर्नब के दोनों चैनलों में दिए बयानों के क्लिप का इस्तेमाल कर विरोधाभाषा का आरोप लगाया लगाया गया है। पंधी के इस वीडियो को मंगलवार (30 मई) को ट्वीट किए थे, जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया है।
गौरव पंधी ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि, आपको ये पसंद आएगा। टाइम्स नाउ बनाम रिपब्लिक। मरी हुई नैतिकता और अंतरात्मा वाला एक पत्रकार। हालांकि, नंगे को नंगा करना बेकार है। इस ट्वीट को बुधवार (31 मई) शाम चार बजे तक 3600 से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं, जबकि 3700 से अधिक लाइक किया जा चुका है।
पहले भी लग चुके हैं आरोप
बता दें कि इससे पहले अर्नब को ऐसे ही आरोपों का सामना 10 मई को तब करना पड़ा था जब समाजवादी पार्टी(सपा) के प्रवक्ता घनश्याम तिवारी ने डिबेट के दौरान आरोप लगा दिया था कि रिपब्लिक चैनल में भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) का पैसा लगा हुआ है।दरअसल, 10 मई को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जवानों पर विवादित बयान देते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दक्षिण भारत हर जगह से शहीद हुए हैं, लेकिन गुजरात का कोई जवान शहीद हुआ हो तो बताओ? अखिलेश के इसी बयान पर डिबेट के दौरान सपा की तरफ से सफाई देने के लिए पार्टी प्रवक्ता घनश्याम तिवारी मौजूद थे।
चर्चा के दौरान शो की एंकरिंग कर रहे अर्नब गोस्वामी ने सपा प्रवक्ता से कहा कि मैं आपकी मजबूरी समझ सकता हूं कि आपने आज ही समाजवादी पार्टी ज्वॉइन की है, इसीलिए किसी भी हाल में अखिलेश यादव का बचाव कर रहे हैं। अर्नब की इस बात पर सपा प्रवक्ता ने कहा कि आप मुझसे ऐसी बात कहेंगे तो मैं भी कह सकता हूं कि आपकी भी अखिलेश की खिंचाई करना मजबूरी है, क्योंकि आपके चैनल में बीजेपी के पैसे लगे हैं।
(देखिए वीडियो)
You'll love this debate. Times Now vs Republic. A journalist with dead morals & conscience. Although, its futile to Expose the Exposed. pic.twitter.com/498AexqmKD
— Gaurav Pandhi गौरव पांधी (@GauravPandhi) May 30, 2017