राजीव चौक स्टेशन पर ट्रेन से निकला धुआं, अफरा-तफरी के बीच खाली कराई गई ट्रेन

0

दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर बुधवार (24 मई) की सुबह एक ट्रेन की छत पर अचानक धुआं निकलने लगा। जिससे वहां पर अफरा-तरफी मच गई, सुरक्षा के मद्देननजर को देखते हुए जिसके बाद ट्रेन को राजीव चौक स्टेशन पर खाली कराया गया।

photo- दैनिक जागरण

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना सुबह 10:17 बजे की है। बताया जा रहा है कि सुबह बादली जा रही मेट्रो ट्रेन राजीव चौक पर खड़ी थी। इसी दौरान मेट्रो के अंतिम कोच के एयर कंडीशन (AC) से धुआं निकलने लगा। इससे चलते मेट्रो को खाली करवा कर जांच की गई।

इस पूरे घटनाक्रम में मेट्रो की यैल्लो लाइन पर कुछ देर के लिए मेट्रो सर्विस बाधित हुई। ख़बरो के मुताबिक, मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि वातानुकूलित प्रणाली में से धुआं आ रहा था। इसकी वजह इसके नियंत्रण सर्किट में संभावित खामी हो सकती है जो स्पार्क के कारण हुई होगी। बता दें कि, राजीव चौक दिल्ली के सबसे व्यस्त और भीड़-भाड़ वाले मेट्रो स्टेशनों में से एक माना जाता है।

Previous articleSpark in Delhi Metro coach creates panic, passengers deboarded
Next articleIncome Tax raids on Uttar Pradesh bureaucrats