कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण लागू हुए लॉकडाउन में असहाय लोगों की मदद के चलते मीडिया की सुर्खियों मे बने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद की हर कोई तारीफ कर रहा हैं। हालांकि, उसके बाद भी सोनू सूद लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं और लोग सोशल मीडिया पर उनसे मदद भी मांग रहे हैं। इस बीच, हाल ही में एक फैन ने सोनू सूद से एक गजब की डिमांड कर डाली, जिसका अभिनेता से भी मजेदार जवाब दिया।
यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, “हमारा सुपर हीरो रियल जनता हितैसी सुपरहीरो मसीहा है मदद हेल्प के लिए। सोनू सूद, जी मैंने अपने फ्रेंड्स से सैमसंग F62स्मार्टफोन लेने खरीदने का कसम लिया था अपनी माँ का की ले कर रहुगा पर नही ले पा रहा हु मुझे मेरी माँ का कसम बेकार ना जाये इसको लेकर चिंतित हूँ। आप कूछ मदद कर सकते है।”
यूजर के इस ट्वीट पर सोनू सूद ने भी इसका बेहद मजेदार अंदाज में दिया है। अभिनेता ने लिखा, “मां की कसम खाकर किसी की मदद कर दे भाई, मां ज्यादा दुआएं देगी। फोन तो सबके पास है। दुआएं किसी किसी के पास।”
मां की कसम खाकर किसी की मदद कर दे भाई,
मां ज्यादा दुआएं देगी।
फोन तो सबके पास है।
दुआएं किसी किसी के पास। https://t.co/Q7l3zV3cWL— sonu sood (@SonuSood) February 27, 2021
गौरतलब है कि, बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद अपनी फिल्मों से ज्यादा लोगों की मदद करने के लिए सुर्खियों में रहते हैं। सोनू सूद ने कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के न केवल घर पहुंचने का इंतजाम कराया बल्कि उनके खाने-पीने का भी इंतजाम किया। इसके बाद से सोनू सूद की खूब तारीफ होने लगी।
जब से सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों को लेकर ट्विटर का दरवाजा हर जरूरतमंद के लिए खोल दिया है, तब से उनके पास कुछ अजीब डिमांड भी आ रहे। हालांकि, सोनू इस वक्त ऐसे लोगों की बातों को भी इग्नोर नहीं कर रहे और हर किसी के सवाल का जवाब दे रहे हैं।