सर्जिकल स्‍ट्राइक की खबर आई तो अरनब हुए ट्रोल ट्विटर यूर्जस ने लिखा- अपने आज के प्राइम टाइम शो में अरनब खुशी से टेबल डांस कर सकते हैं

0

जम्मू एवं कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा लगातार किए जा रहे संघर्षविराम उल्लंघन के बाद आज भारतीय सेना के डीजीएमओ ने प्रेस कांन्फ्रेस को संबोधित किया, जिसमें मिलिटरी ऑपरेशन्स के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने बताया कि बुधवार रात को भारतीय सैन्य बलों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर मौजूद आतंकी गुटों के ठिकानों पर सर्जिकल हमला किया था।

जैसे ही ‘सर्जिकल स्‍ट्राइक’ करने की खबर आई तो इस बात पर #ModiPunishesPak टॉप ट्रेंड में शामिल हो गया। और ट्रेंड में अरनब गोस्वामी को ट्विटर यूजर्स ने खूब निशाना बनाया।

बीजेपी नेता प्रीति गांधी ने लिखा- अरनब गोस्वामी ऐसे खुश हैं जैसे किसी बच्चे को टॉफी मिल गई हो

एक दूसरे यूजर ने लिखा- आज के अपने प्राइम टाइम शो में अरनब टेबल डांस कर सकते हैं।

आप भी पढ़िए ये ट्वीटस।

Previous articleBK Bansal’s suicide case: DCW serves notice to CBI
Next articleनकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को आईएमएफ ने 10.21 करोड़ डॉलर जारी किए