सुशांत सिंह राजपूत ने ऐसे सीखा था महेंद्र सिंह धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट, पुराना वीडियो वायरल

0

सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी यादें अभी लोगों के दिलों में ताजा हैं। सुशांत सिंह राजपूत के चाहने वाले आए दिन उनके पुराने वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। इसी बीच, सुशांत सिंह राजपूत का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह फिल्म ‘एमएस धोनी’ के लिए हेलीकॉप्टर शॉट खेलने की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं।

धोनी

दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत की सबसे शानदार फिल्मों में शुमार ‘एमएस धोनी’ के लिए उन्होंने बेहद मेहनत की थी और कैप्टन कूल के किरदार को परदे पर बेहतरीन तरीके से उकेरा था। सुशांत के इस किरदार को हमेशा याद रखा जाएगा और आखिर ऐसा हो भी क्यों ना आखिर सुशांत ने इस फिल्म के लिए खूब पसीना बहाया था।

सुशांत ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के आइकॉनिक हेलीकॉप्टर शॉट को खेलना भी सीखा था। सुशांत ने उस मुश्किल शॉट को काफी प्रैक्टिस के बाद सीखा था। उन्होंने फिल्म में ये शॉट इतनी खूबसूरती से खेला था कि मानों खुद धोनी ही ग्राउंड पर वो शॉट मार रहे हों। ऐसे में सुशांत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि, बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में 14 मई की सुबह फांसी लगाकर जान दे दी। इस खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। उनकी मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान है, किसी को अंदाजा नहीं था कि फिल्म जगत का एक ऐसा कलाकार जिसने इतने थोड़े से वक्त में इतना मुकाम हासिल किया है वो कुछ ऐसा कदम उठा सकता है।

बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया है। मुकेश छाबड़ा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को लोगों को फिल्म का ट्रेलर बहुत पंसद आ रहा है। इसके साथ ही फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के डायलॉग को फैंस काफी पंसद कर रहे हैं।

Previous articleबेंगलुरु में कांग्रेस के 2 और विधायकों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, पार्टी कार्यालय सोमवार तक बंद
Next articleकानपुर एनकाउंटर केस: गैंगस्टर विकास दुबे के साथी गुड्डन त्रिवेदी और सुशील महाराष्ट्र में गिरफ्तार