जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार(10 जुलाई) को पाक परस्त आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों की बस पर हमला कर दिया। इसमें सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 32 अन्य घायल हो गए थे।
वहीं, दूसरी तरफ अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल के कथित गुंडों ने मंगलवार (11 जुलाई) को ही हरियाणा के हिसार में एक इमाम को मस्जिद से जबरन बाहर निकाल कर उनके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं बजरंग दल के इन गुंडों ने इमाम से जबरन ‘भारत माता की जय’ बुलवाने की कोशिश की थी।
भगवा संगठनों के शिकार बने 30 वर्षीय मुहम्मद हारुन कासनी ने एक अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के सामने आकर इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। उन्हेंने बताया कि, हमलावरों को लगातार ये समझाते रहे कि वो आतंकियों के खिलाफ हैं, लेकिन किसी ने उनकी एक न नहीं सुनी और मस्जिद से बाहर घसीट कर मुझे थप्पड़ मारे।
लेकिन अब उसके बाद पिछले कुछ दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि, जिसमें कुछ सिख समुदाय के लोग हिसार के उसी मस्जिद में जाकर मुस्लिम समुदाय के लोग से मुलाकत कर रहें है और वहां पर मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों को कह रहें है कि, हम उनके साथ है और आने वाले दिनों में अगर कोई दिक्कत होती है वो उनका साथ देंगे।
आप इस वीडियो में आप देख सकते है सिख समुदाय का एक व्यक्ति पहले मुस्लिम व्यक्ति से मुलाकात करता है और उससे उस दिन के पूरे वाक्या के बारें में पूछता है। जिसके बाद वहां परक मौजूद एक मुस्लिम व्यक्ति 11 जुलाई को हुए पूरे घटना के बारे में विस्तार से बताता है। उसके बाद सिख समुदाय के लोग कहते है कि, हमें प्यार और भाई चारे के साथ रहना चाहिए। इतना ही नहीं साथ ही वो भी कह रहें है जिन लोगों नेे उन पर हमला किया था ऐसा नहीं होना चाहिए था, हम भी उस पूरे घटना की निंदा करते है।
देखिए यह वीडियो:
सिख समाज के लोगों ने हरियाणा की उस मस्जिद का दौरा किया जहां इम…
सिक्ख समाज के लोगों ने हरियाणा की उस मस्जिद का दौरा किया जहां इमाम को बजरंग दल के गुडों ने मारा था। जानिए यहां आकर उन्होंने क्या कहा?
Posted by जनता का रिपोर्टर on Monday, 17 July 2017
बता दें कि, यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है इतना ही नहीं लोग इस वीडियो के साथ ्पनी अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहें है।