CM केजरीवाल और लालू के समर्थन में उतरे बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, कहा- राजनेताओं पर कीचड़ उछालना बंद करें

0

भ्रष्ट्राचार के आरोपों से घिरे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रिमो लालू प्रसाद यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का साथ मिला है।

file photo- mayapurionline.com

शत्रुघ्न सिन्हा ने सोमवार (22 मई) राजनेताओं को हिदायत देते हुए ट्वीट में लिखा है कि लालू यादव, अरविंद केजरीवाल या सुशील मोदी आप लोगों ने नकारात्मक राजनीति को चरम पर पहुंचा दिया है, अब बस कीजिए।

शत्रुघ्न सिन्हा ने इस बार लिखा है कि हमारे राजनेताओं पर कीचड़ उछालना और नकारात्मक राजनीति बहुत हुई फिर चाहे वो अरविंद केजरीवाल हो, लालू यादव हो या फिर सुशील मोदी हों।

उन्होंने आगे लिखा है कि यह सही वक्त है जब आरोपों को साबित किया जाए या फिर बंद कर दें। इसके साथ ही सिन्हा ने आगे ट्वीट किया है कि मैं अपने स्तर पर कई राजनेताओं जिनमें केजरीवाल भी हैं उन्हें उनकी विश्वसनियता, संघर्ष और समाज के लिए प्रतिबद्धता के लिए सम्मान से देखता हूं।

गौरतलब है कि केजरीवाल पर उनके ही पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने 2 करोड़ रुपये घूस लेने का आरोप लगया था। वहीं, लालू प्रसाद यादव के परिवार पर भी बेनामी संपत्ति का आरोप है।

Previous articlePolice case against Yeddyurappa for practising untouchability
Next articleJaitley files another defamation of Rs 10 crore against Kejriwal after being called crook