जम्मू-कश्मीर में पाबंदियों का सबसे ज्यादा असर वहां के मासूम बच्चों पर पड़ा: प्रियंका गांधी

0

जम्मू-कश्मीर बंद को लकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने नाराजगी जाहिर की है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर में पिछले दो महीने से जारी प्रतिबन्धों का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ा है। उन्होंने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह सवाल भी किया कि क्या ऐसी सरकार देखी है जो बात विकास की करे, लेकिन बच्चों को स्कूल से दूर कर दे?

प्रियंका गांधी
फाइल फोटो: प्रियंका गांधी वाड्रा

प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया, “जम्मू-कश्मीर में दो महीने से ऊपर के बंद का सबसे ज्यादा असर वहां के मासूम बच्चों पर पड़ा है।” उन्होंने सवाल किया, “क्या आपने कभी ऐसी सरकार देखी है जो बात विकास की कर रही हो, लेकिन बच्चों को स्कूल से दूर कर दे। भाजपा सरकार ने कश्मीर की आने वाली पीढी को ये कौन सा संदेश दिया है?”

बता दें कि, 5 अगस्त को, केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 के मुख्य खंडों को हटाते हुए जम्मू और कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द कर दिया था। इसके साथ ही राज्य के दो संघ राज्य क्षेत्रों- जम्मू और कश्मीर और लद्दाख में बदल दिया था।

Previous articleTV anchor Shefali Bagga annoys everyone in Bigg Boss 13, faces wrath
Next articleभारतीय वायु सेना ने वीडियो जारी कर बताया कैसे दिया बालाकोट एयर स्ट्राइक को अंजाम, देखें वीडियो