दिल्ली: नाबालिग भांजी से बलात्कार के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

0

कोरोना लॉकडाउन के बीच भी देश की राजधानी दिल्ली में मासूम बच्चियों से रेप की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है, जिसका ताजा मामला एक बार फिर से देखने को मिला है। दक्षिणी दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में नाबालिग भान्जी से बलात्कार करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है।

दिल्ली

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि पीड़िता की उम्र करीब 15 साल है और वह घरेलू सहायिका का काम करती है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी लड़की का मामा है और कोटला के पिलांजी इलाके में रहता है। लड़की गुरुवार रात को उसके घर पर आई थी क्योंकि उसकी तबीयत ठीक नहीं थी। पुलिस ने बताया कि आईपीसी की धारा 376 और पोक्सो कानून के तहत एक मामला दर्ज किया गया और जांच चल रही है।

गौरतलब है कि, दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में महिलाओं और बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं, यहां मासूम बच्चियां घिनौने अपराधों का शिकार हो रही है। देश में कड़े कानून बनने के बावजूद भी मासूम बच्चियों और महिलाएं से रेप व छेड़छाड़ के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, आए दिन कोई न कोई वारदात हमें शर्मसार कर देती है।

Previous articleचीनी राष्ट्रपति की आलोचना करने वाला सरकारी कंपनी का पूर्व अध्यक्ष भ्रष्टाचार के आरोपों में पार्टी से निष्कासित
Next articleUnbeaten century partnership between Jos Buttler and Ollie Pope puts England in commanding position on first day of 3rd Test against West Indies