मनोहर पर्रिकर बोले- गोवा में नहीं होने देंगे ‘बीफ’ की कमी, कांग्रेस ने ली चुटकी

0

देश भर में बीफ पर जारी घमासान के बीच गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसे लेकर घमासान शुरू हो गया है। पर्रिकर ने मंगलवार(18 जुलाई) को गोवा विधानसभा में कहा कि वो राज्य में बीफ की कमी नहीं होने देंगे और इससे निपटने के लिए सरकार ने कर्नाटक से इसे आयात करने का विकल्प खुला रखा है।बीफ पर बयान देते हुए पर्रिकर ने विधानसभा में कहा कि, ‘हमने (कर्नाटक में) बेलगाम से मांस आयात करने का विकल्प बंद नहीं किया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यहां कोई कमी नहीं हो।’ साथ ही उन्होंने कहा, ‘मैं आपको भरोसा दे सकता हूं कि पड़ोसी राज्य से आने वाले बीफ की जांच उचित तरीके से और अधिकृत चिकित्सक द्वारा की जाएगी।’

पर्रिकर ने आगे कहा कि यहां से करीब 40 किलोमीटर दूर पोंडा स्थित गोवा मीट कांप्लेक्स में राज्य के एकमात्र वैध बूचड़खाने में रोजाना लगभग 2,000 किलोग्राम बीफ तैयार होता है। साथ ही सीएम पर्रिकर ने कहा, ‘बाकी के बीफ की आपूर्ति कनार्टक से होती है। सरकार की गोवा मीट कांप्लेक्स में वध के लिए पड़ोसी राज्यों से जानवरों को लाए जाने पर रोक लगाने की कोई मंशा नहीं है।’

वहीं, पर्रिकर के इस बयान पर कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने हास्यजनक बताते हुए चुटकी ली है। शुक्ला ने कहा, “गोवा के बीजेपी सीएम कह रहे हैं कि वो राज्य में बीफ की कमी नहीं होने देंगे। यह अत्यधिक हास्यजनक है।” बता दें कि गोवा के पर्यटन वाले इलाकों में और अल्पसंख्यक समुदाय में बीफ खाया जाता है, जो राज्य की कुल आबादी में से 30 प्रतिशत से ज्यादा हैं।

 

Previous articleपाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, नौगाम में पाक की तरफ से गोलीबारी में एक जवान शहीद
Next articleKarnataka’s decision to for separate flag and alleged imposition of Hindi