नवाजुद्दीन सिद्दीकी को अब तलाक नहीं देना चाहती हैं पत्नी आलिया सिद्दीकी, वापस ली अर्जी; दोनों के बीच खत्म हुईं दूरियां

0

एक साल पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने अभिनेता और उनकी फैमली पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए थे, इतना ही नहीं आलिया ने तो अभिनेता को तलाक का नोटिस भी भेजा था। लेकिन अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्‍नी आलिया के बीच खटास भरे रिश्‍तों में नया ट्विस्‍ट सामने आया है। आलिया का मन अब बदल गया है और वह अब तलाक नहीं लेना चाहतीं और रिश्ते को सुधारने पर काम करना चाहती हैं। आलिया का कहना है कि नवाज उनकी काफी देखभाल कर रहे हैं।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी
फाइल फोटो

बॉम्‍बे टाइम्‍स से बातचीत में आलिया उर्फ अंजना किशोर पांडे ने कहा, ‘मुझे कोरोना हो गया था। इस दौरान नवाज ने मेरी और बच्‍चों की खूब सेवा की। उन्‍होंने मेरा और बच्‍चों का खूब खयाल रखा। बावजूद इसके कि मैंने उनके बारे में क्‍या-कुछ नहीं कहा। उन्‍होंने हमारे बीच की दूरियों को दरकिनार किया और परिवार के साथ खड़े रहे। जब भी मैं दुखी रही हूं, उन्‍होंने हरपल मेरा साथ दिया है।’

आलिया ने आगे कहा, ‘इस महामारी ने हमारी आंखें खोल दी। मुझे एहसास हुआ कि हमारे लिए सबसे जरूरी है कि हमारे बच्‍चों की परवरिश और अच्‍छा स्‍वास्‍थ्‍य। बच्‍चों को हमारी जरूरत और उनमें ही हमारी खुशी है। हम बच्‍चों के लिए अपनी असहमतियों को दूर कर सकते हैं। मैंने नवाज को भेजा कानूनी नोटिस वापस ले लिया है। अब मुझे तलाक नहीं चाहिए और मैं अपनी शादी को एक और मौका देना चाहती हूं।’

इस पूरे मामले में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी प्रतिक्रिया दी है। वह इन दिनों लखनऊ में शूटिंग कर रहे हैं। ‘बॉम्‍बे टाइम्‍स’ से बातचीत में नवाज ने पहली बार अपने रिश्‍तों को लेकर बात की। उन्‍होंने कहा, ‘मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करना पसंद नहीं करता। मैं किसी भी तरह की नेगेटिविटी या नफरत नहीं चाहता हूं। वह आज भी मेरे बच्‍चों की मां है। मैं हमेशा उसकी मदद करूंगा, उसके साथ खड़ा रहूंगा, चाहे जैसे भी हालात हों।’

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आगे कहा, ‘मेरा फर्ज बनता है कि मैं उनका खयाल रखूं। आलिया और मैं दोनों अब यही चाहते हैं। हम भले ही एक-दूसरे से सहमत न हों, लेकिन बच्‍चे हमेशा मेरी प्राथमिकता रहे हैं। हमारे कारण उनको परेशानी नहीं चाहिए। मैं एक अच्‍छा पिता बनना चाहता हूं।’

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि, ‘इंसानियत ही सबकुछ है। पहले अच्‍दे इंसान बनो। हमने बहुत कुछ झेला है। यदि महामारी ने आपको नहीं बदला, तो आपको कुछ और नहीं बदल सकता।’

बता दें कि, आलिया ने नवाजुद्दीन को तलाक का नोटिस भेजा था। उन्होंने कहा था कि साल 2010 से उनके बीच समस्याएं चल रही हैं। उन्होंने कहा कि ‘नवाज और मेरे बीच शादी के एक साल बाद ही प्रॉब्लम्स होनी शुरू हो गई थी। मैंने हालात को काफी संभालने की कोशिश की लेकिन अब चीजें काफी बिगड़ गई हैं।’

आलिया ने एक इंटरव्यू में कहा था कि नवाज से शादी करना उनके लाइफ की सबसे बड़ी गलती थी। आलिया ने कहा था कि जब से हमारी शादी हुई थी तभी से हमारे बीच में प्रॉब्लम शुरू हो गई थी। आलिया ने नवाजुद्दीन के परिवार पर उनको शारीरिक और मानसिक तौर पर टॉर्चर करने का आरोप भी लगाया था।

Previous articleपश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: TMC को एक और झटका, BJP में शामिल हुए दिनेश त्रिवेदी; कुछ दिन पहले ही राज्यसभा से दिया था इस्तीफा
Next articleWasim Jaffer’s prophecy comes true as India thrash England by innings and 25 runs, win series 3-1