अपनी ग्लैमरस ड्रेस की वजह से ट्रोल हुईं मिताली राज, लोगों ने कहा- तुम एक्ट्रेस नहीं क्रिकेटर हो

0

बॉलीवुड की कई हीरोइनों की तरह इस बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज अपने एक फोटो के चलते सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई है। मिताली ने ट्विटर पर अपने फ्रेड्स के साथ की एक तस्वीर शेयर की है, जिसको लेकर वह ट्रोल हो रही हैं। ट्रोलिंग की वजह बनीं उनकी एक ड्रेस।

दरअसल, मिताली ने अपनी चार सहयोगियों के साथ एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में मिताली स्टायलिस्ट ड्रेस पहनी हुई नजर आ रही है, जिसमें वो बेहद हॉट लग रही है।

एक यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया कि, आप लोगों को प्रेरणा देती है, इस प्रकार के कपड़े पहनना आपका शोभा नहीं देता। वहीं कुछ यूजर्स ने इसमें मिताली के कपड़े को बोल्ड बताते हुए आपत्ति जाहिर की और उन्हें ऐसे कपड़े ना पहनने की सलाह दी। हालांकि, कुछ यूजर्स ने मिताली को सपॉर्ट भी किया।

बता दें कि, इससे पहले अपने ड्रेस को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, फातिमा सना शेख जैसी कई हीरोइनों सोशल ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी हैं।

बता दें कि, मिताली राज ने भारत को 2017 आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाया था, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की इसके बाद से काफी लोकप्रियता बढ़ गई है। महिलाओं के वन-डे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली मिताली के ट्विटर पर दो लाख से अधिक फॉलोअर्स हो चुके हैं।

https://twitter.com/Pushpak97662453/status/905408670174855168?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fsports%2Fcricket%2Fcricket-news%2Fcricketer-mithali-raj-gets-trolled-on-her-dress%2Farticleshow%2F60394680.cms

https://twitter.com/naveenashok2/status/905417026499252224?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Faajtak.intoday.in%2Fsports%2Fstory%2Fcricketer-mithali-raj-dress-targeted-tspo-1-951103.html

Previous articleSitharaman travels the road from JNU to South Block as first woman defence minister
Next articleमध्य प्रदेश में अब भी जारी है स्वाइन फ्लू का कहर, सवा दो महीने में 44 लोगों की हो चुकी है मौत