केजरीवाल सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने दावा किया है कि दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी(AAP) में हुए भ्रष्टाचार मामले में पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास अगले तीन दिनों के अंदर चुप्पी तोड़ेंगे और अपने विचार सार्वजनिक करेंगे।
file photoकपिल मिश्र ने रविवार(25 जून) को कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि ‘आप’ के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने सरकार के भ्रष्टाचार संबंधी सबूतों को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने तीन दिन में जवाब देने की बात कही है।
बता दें कि बीते दिनों कथित भष्टाचार के सबूत लेकर कपिल मिश्र, विश्वास के घर भी गए थे, पर उस वक्त कुमार नहीं मिले थे। तब से कपिल लगातार विश्वास से भ्रष्टाचार के मामलों पर उनकी राय जानने की कोशिश में जुटे थे। कपिल ने इस मसले में ट्वीट करके बताया कि विश्वास ने 16 हजार पन्नो का सबूत इंडिया अगेंस्ट करप्शन के एक कार्यकर्ता प्रभात के द्वारा स्वीकार कर लिया है।
कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, अभी कुमार विश्वास ने भरोसा दिया है कि वो तीन दिनों के अंदर सरकार और पार्टी में हुए भ्रष्टाचार पर अपने विचार सार्वजनिक करेंगे।
अभी @DrKumarVishwas ने भरोसा दिया है कि वो तीन दिनों के अंदर सरकार और पार्टी में हुए भ्रष्टाचार पर अपने विचार सार्वजनिक करेंगे। waiting ..
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) June 25, 2017
कपिल ने सभी सबूतों को मंगलवार तक लोकायुक्त को देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वो केजरीवाल व उनके सहयोगियों के खिलाफ कई एफआईआर सीबीआई और एसीबी में दर्ज करा चुके है, अब लोकायुक्त को भी सबूत देंगे। बता दें कि मंत्री पद से हटाए जाने के बाद से कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित आम आदमी पार्टी(AAP) आलाकमान के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।