आम आदमी पार्टी(AAP) के अंदर इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पार्टी में किसी न किसी मुद्दे को लेकर AAP नेताओं के बीच घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस घमासान के केंद्र में इन दिनों पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास हैं, कुमार पर हर रोज कोई ना कोई नेता हमला बोल रहा है। अब पार्टी में अंतरकलह अब खुलकर सामने आने लगा है।

ख़बरों के अनुसार, दिल्ली के आईटीओ स्थित पार्टी ऑफिस के बाहर कुमार विश्वास के विरोध में पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर्स में कुमार विश्वास पर बेहद तीखी टिप्पणी की गई है। पोस्टर में लिखा है कि, “भाजपा का यार है, कवि नहीं गद्दार है। छिप-छिप हमला करता है, वार पीठ पर करता है। ऐसे धोखेबाजों को बाहर करो- बाहर करो” साथ ही लिखा है कुमार विश्वास का काला सच बताने के लिए पार्टी नेता दिलीप पांडेय का आभार।
Posters against Kumar Vishwas put outside Aam Aadmi Party's Delhi office. pic.twitter.com/1IOMUM53eG
— ANI (@ANI) June 17, 2017
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुमार ने 10 जून को राजस्थान यूनिट के पदाधिकारियों के साथ दिल्ली में एक बैठक की थी। इस बैठक में कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी अपने मूल सिद्धांतों पर लौटेगी। कुमार ने अपने पदाधिकारियों से बीजेपी नेता और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत किसी नेता पर निजी टिप्पणियां नहीं करने के निर्देश दिए थे।
उन्होंने अपने नेताओं को निजी टिप्पणियों के बजाय लोगों के मूल मुद्दों पर केंद्रित कर प्रचार करने की नसीहत दी थी।बीजेपी के प्रति विश्वास के इस नरम रुख को लेकर दिलीप पांडेय ने सवाल खड़े किए हैं।
आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे ने एक ट्वीट कर पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक कुमार विश्वास पर शंका जाहिर किया था। बुधवार(14 जून) को दिलीप पांडे ने कुमार विश्वास पर सवाल खड़े करते हुए ट्विटर पर लिखा था कि, “भैया, आप कांग्रेसियों को खूब गाली देते हो, पर कहते हो कि राजस्थान में वसुंधरा के खिलाफ नहीं बोलेंगे? ऐसा क्यों?”
भैया, आप कांग्रेसियों को ख़ूब गाली देते हो, पर कहते हो कि राजस्थान में वसुंधरा के ख़िलाफ़ नहीं बोलेंगे? ऐसा क्यों??https://t.co/jKGz3IHded
— Dilip K. Pandey – दिलीप पाण्डेय (@dilipkpandey) June 14, 2017
दिलीप पांडेय के बाद आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त कोषाध्यक्ष दीपक वाजपेयी ने गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान कथित तौर पर पांच सितारा होटल में ठहरने को लेकर कुमार विश्वास पर हमला बोला था। दीपक ने बिना नाम लिए कुमार पर अटैक करते हुए ट्वीट किया है, ‘वैसे पार्टी उस नेता को ढूंढ रही है जो गोवा में प्रचार के दौरान 5 स्टार होटेल JW Marriott के बीच व्यू रूम में रुक था।’
वैसे पार्टी उस नेता को ढूंढ रही है जो गोवा में प्रचार के दौरान 5 स्टार होटेल JW Marriott के बीच व्यू रूम में रुक था। pic.twitter.com/swkNB76hq5
— Deepak Bajpai (@BajpaiDeepak) June 15, 2017
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने राघव चड्ढा को हटाकर दीपक वाजपेयी को पार्टी का राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नियुक्त किया था।