कपिल शर्मा को ‘द कपिल शर्मा शो’ के लिए मिल गई अर्चना पूरन सिंह की ‘रिप्लेसमेंट’, देखें वीडियो

0

सोनी टीवी का सबसे लोकप्रिय शो ‘द कपिल शर्मा शो’ फैंस के बीच काफी पॉपुलर है, लोग कपिल शर्मा के शो को खूब देखते है। हर वीक इस कॉमेडी शो में कोई ना कोई सेलिब्रिटी आता है। इस बीच, इस वीकेंड शो में चर्चित टीवी सीरियल ‘हम लोग’ के किरदार नजर आएंगे। यह लोकप्रिय शो 1984 में दूरदर्शन पर प्रसारित होता था और इस शो ने खासा लोकप्रियता हासिल की थी। हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ के इस एप‍िसोड का प्रोमो सामने आया है, ज‍िसमें सभी लोग खूब मस्‍ती करते द‍िखाई दे रहे हैं।

कपिल शर्मा

कपिल शर्मा ने अपने शो के टीज़र का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। प्रोमो वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं। वीडियो में सीमा पाहवा, मनोज पाहवा, राजेश पुरी और दिव्‍या सेठ इंट्री करते नजर आ रहे हैं। चर्चित टीवी सीरियल ‘हम लोग’ के स्टार कास्ट का स्वागत करते हुए कपिल ने वीडियो में कहा, “कृपया, सीमा पाहवा उर्फ ​​बडकी, मनोज पाहवा उर टोनी, दिव्या सेठ उर्फ ​​मंझली और राजेश सेठ उर्फ ​​लल्लू का स्वागत करें।”

इसके बाद कपिल शर्मा शो की जज अर्चना पूरन सिंह की खिंचाई करते हुए आगे कहते हैं, “सारी दुनिया को ये लग रहा था अर्चना जी कि हमारे देश में पहला टीवी सीरियल बना उसकी स्‍टार कास्‍ट आ रही है, वो तो चलो आपसे बड़ी ही होगी, उफ्फ, यह भी आप से छोटे निकले।” उनकी बात सुनकर सभी ठहाके लगाने लगते हैं।

इसके बाद कृष्‍णा अभिषेक यानी सपना की इंट्री होती है। कपिल उनका मजाक उड़ाते हुए कहते हैं, “पहली बार उसने बिना नाचे शो में इंट्री की है, क्‍योंकि उनके सीरियल में कोई आइटम सॉन्‍ग नहीं था।” इसके बाद सपना अपने मसाज पार्लर के बारे में बताती है जिसे सुनकर सभी ठहाके लगाने लगते हैं। वहीं, दिव्‍या सेठ अपनी हंसी नहीं रोक पाती हैं।

इस बीच, अचानक अर्चना पूरन सिंह की तरफ इशारा करते हुए कपिल शर्मा कहते हैं- “आपका रिप्‍लेसमेंट।” जिसे सुनने के बाद दिव्‍या सेठ और अर्चना पूरन सिंह अपनी हंसी नहीं रोक पाती हैं।

Previous articleभारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1 लाख के पार, संक्रमितों का आंकड़ा 64 लाख के पार
Next articleMAH CET Law Admit Card 2020 Released: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने cetcell.mahacet.org पर जारी किया MAH LLB 2020 का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड