भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1 लाख के पार, संक्रमितों का आंकड़ा 64 लाख के पार

0

भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) से हुई मौतों की संख्या एक लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है। वहीं, देश में सामने आए पॉजिटिव मामलों की संख्या शनिवार को 64 लाख के पार पहुंच गई। देश में पहली बार मामला दर्ज होने के बाद इस निशान को पार करने में मात्र 204 दिन लगे। गौरतलब है कि, 13 मार्च को एक 76 वर्षीय व्यक्ति ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया था, जो देश में कोरोना से हुई मौत का पहला मामला था।

कोरोना वायरस

नए आंकड़ों के अनुसार, भारत में 24 घंटे में 79,476 नए कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं, वहीं इसी अवधि में और 1,069 मौत दर्ज की गईं। इनके साथ देश में मृत्यु की संख्या 1,00,842 और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 64,73,544 तक बढ़ गई। इससे ठीक एक महीने पहले भारत में 67,376 मौतें दर्ज की गई थीं। दर्ज किए गए कुल मामलों में वर्तमान में 9,44,996 मामले सक्रिय हैं, वहीं 54,27,706 को ठीक होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में रिकवरी दर 83.84 प्रतिशत के उच्च स्तर पर है, जबकि मृत्यु दर घटकर 1.56 प्रतिशत पर आ गई है। महाराष्ट्र कुल 14,16,513 मामलों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है, इसमें 37,480 मौतें भी शामिल हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का स्थान है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार, भारत में शुक्रवार को एक ही दिन में 11,32,675 सैंपल के टेस्ट किए गए, अब तक कुल 7,78,50,403 सैंपल की जांच हो चुकी है।

घातक कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैलता ही जा रहा है। दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण 3 करोड़ 48 लाख के आंकड़े को पार कर चुका है। बीते 24 घंटे में दुनियाभर में 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई है। इसमें सबसे ज्यादा मौतें भारत में देखने को मिल रही हैं। (इंपुट: आईएएनएस के साथ)

Previous articleदुनिया की कोई भी ताकत मुझे हाथरस के इस दुखी परिवार से मिलने और उनका दर्द बांटने से नहीं रोक सकती: राहुल गांधी
Next articleकपिल शर्मा को ‘द कपिल शर्मा शो’ के लिए मिल गई अर्चना पूरन सिंह की ‘रिप्लेसमेंट’, देखें वीडियो