“मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जैसी फीलिंग क्यों दे रहा है?”, अपने इस बयान पर जमकर ट्रोल हो रहीं है अभिनेत्री कंगना रनौत

0

हमेशा अपने बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत अपने उस बयान पर जमकर ट्रोल हो रही है, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जैसी फीलिंग क्यों दे रहा है?

दरअसल, कंगना रनौत ने शिवसेना नेता संजय राउत पर धमकी देने का आरोप लगाया है। कंगना का आरोप है कि संजय राउत ने उन्हें मुंबई वापस न लौटने की धमकी दी है। बता दें कि, कंगना इस वक्त अपने होमटाउन में हैं।

कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा, “शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और मुझसे कहा है कि मुंबई वापस न आऊं। पहले मुंबई की सड़कों में आजादी के नारे लगे और अब खुली धमकी मिल रही है। मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जैसी फीलिंग क्यों दे रहा है?”

अभिनेत्री कंगना रनौत अपने इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई है, लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

https://twitter.com/imMAK02/status/1301461839755186176?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1301461839755186176%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Fentertainment%2Fshameless-statement-from-half-educated-intellectual-starlet-kangana-ranaut-faces-widespread-condemnation-for-calling-mumbai-pakistan-occupied-kashmir%2F303701%2F

https://twitter.com/aamirian_uk/status/1301476066385702913?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1301476066385702913%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Fentertainment%2Fshameless-statement-from-half-educated-intellectual-starlet-kangana-ranaut-faces-widespread-condemnation-for-calling-mumbai-pakistan-occupied-kashmir%2F303701%2F

दरअसल, बॉलीवुड से ड्रग्स कनेक्शन को लेकर कंगना रनौत ने कई बातें कही हैं। जिसके बाद भाजपा नेता राम कदम ने कंगना के लिए सुरक्षा की मांग की थी। इस पर अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें मुंबई पुलिस की सुरक्षा नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार या केंद्र सरकार सुरक्षा दे सकती है, मूवी माफिया से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर लगता है।

कंगना के इस बयान के बाद संजय राउत ने कहा, “हम उनसे अपील करते हैं कि मुंबई ना आएं। आपके बयान से मुंबई पुलिस का अपमान हुआ है। गृह मंत्रालय को इसपर एक्शन लेना चाहिए।”

Previous articleमध्य प्रदेश: किसान की आत्महत्या पर शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ में ट्विटर वार
Next articleLIVE UPDATES: India-China border issue must be resolved through talks, says EAM S Jaishankar; Narcotics Control Bureau searches Rhea Chakraborty’s house