इन दिनों सोशल मीडिया पर राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक सरकारी अस्पताल के एक डॉक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अस्पताल में भर्ती एक मरीज़ महिला को डॉक्टर थप्पड़ जड़ते नज़र आ रहा है।
फोटो- दैनिक भास्करमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो बाड़मेर जिला अस्पताल के डॉ. सुरेंद्र बोहरा का है। इसमें डॉ. बोहरा अस्पताल में भर्ती महिला का इलाज झोला झाप की तरह करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते है कि एक डॉक्टर महिला के पास आता है और फिर उसके बाल पकड़ कर उठाता है और फिर उस महिला को डॉक्टर थप्पड़ जड़ते है।
महिला की हालत इतनी खराब थी कि इन थप्पड़ों का उसने प्रतिरोध तक नहीं किया और वो होश में नहीं आयी। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने डॉक्टर का वीडियो जरूर बना लिया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।दैनिक भास्कर की ख़बर के मुताबिक, सोनड़ी निवासी एक महिला को इस अफवाह के बाद जब परिजन अस्पताल लाए तो डॉक्टर ने ही अंधविश्वास की हदे पार कर ली।
देखिए डाक्टर की क्रूरता का वीडियो:
राजस्थान के सरकारी अस्पताल में डाक्टर की क्रूरता कैमरे में हु…
VIDEO- राजस्थान के सरकारी अस्पताल में डाक्टर की क्रूरता कैमरे में हुई कैद, महिला मरीज़ को बालों से खींचते और थप्पड़ मारते हुए दिखा।
Posted by जनता का रिपोर्टर on Thursday, 29 June 2017