देशभर में गौ रक्षा के नाम पर चल रही सियासत में इस मुद्दे पर मची बहस के बीच विश्व हिंदू परिषद के गौ रक्षक विभाग ने तस्करों से निपटने का एक नया सुझाव दिया है। वीएचपी ने अपने सुझाव में कहा है, ‘मारो लेकिन हड्डियां मत तोड़ो’।
पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड के गौ रक्षकों के साथ हुई मीटिंग को संबोधित करते हुए, वीएचपी के गौ रक्षा विभाग के सदस्य खेमचंद ने कहा कि किसी भी पशु तस्कर की गौ रक्षकों की सेना के सामने गैर-कानूनी रूप से पशुओं को ले जाने की हिम्मत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गाय की रक्षा करने से देश बचेगा नाकि मेक इन इंडिया से।
जनसत्ता की खबर के अनुसार,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फर्जी गौरक्षकों पर दिए बयान पर खेमचंद ने कहा, “मैं उनके बयान से पूरी तरह सहमत नहीं हूं लेकिन यह बात मानता हूं कि कानून को हाथ में नहीं लिया जाना चाहिए। हमने अपने कार्यकर्ताओं को कहा है, ‘मारो मगर हड्डी मत तोड़ो।’ अगर हड्डी टूटेगी तो पुलिस का सामना करना पड़ेगा।”
गौ रक्षकों द्वारा पिटाई का वीडियो वायरल होने पर उन्होंने कहा कि वीडियो बनाने की जरुरत नहीं है।
जनता का रिपोर्टर ने अपनी एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में बताया था की किस तरह बजरंग दाल के गुंडों नै शामली में एक गौ हत्या के शक में एक मुस्लिम युवा की बुरी तरह पिटाई की थी। वीडियो जनता का रिपोर्टर पर चलने के बाद ये खबर पुरे विश्व में जंगल में आग की तरह फ़ैल गयी थी और अंतरराष्ट्रीय मीडिया में इस खबर को खूब उछाला गया था।
बजरंग दल के कार्यकर्ता विवेक प्रेमी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत के केस दर्ज किया गया था।
लेकिन इस साल जनवरी में केंद्र की भाजपा सरकार ने प्रेमी के खिलाफ लगे राष्ट्र सुरक्षा क़ानून को हटाने की सिफारिश की थी।