BJP से इस्तीफा देने वाले सांसद नाना पटोले ने थामा कांग्रेस का हाथ, किसानों पर पार्टी की नीतियों से नाखुश होकर दिया था इस्तीफा

0

किसानों के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले नानाभाऊ फाल्गुनराव (नाना) पटोले ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। खुद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें पार्टी में शामिल किया है।

फोटो- @INCIndia

गुरुवार (11 जनवरी) को कांग्रेस पार्टी ने नानाभाऊ पटोले और राहुल गांधी की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की है। इसमें राहुल गांधी गर्मजोशी से उनका स्वागत करते दिखाई दिए।

गौरतलब है कि, महाराष्ट्र के भंडारा-गोंडिया संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद नाना पटोले ने पार्टी और लोकसभा की सदस्यता से पिछले साल 8 दिसंबर को इस्तीफा दिया था। जिसके बाद पटोले ने अगले दिन यानी 9 दिसंबर को मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ा हमला बोल था। पटोले ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी अपने ओबीसी कार्ड को राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल करते हैं।

बता दें कि पटोले वही सांसद हैं जिन्होंने पिछले साल बीजेपी से इस्तीफा देने से पहले सितंबर में कहा था कि पीएम मोदी को सवाल पूछना अच्छा नहीं लगा और वो उस वक्त बहुत गुस्सा हो गए थे जब मैंने ओबीसी मंत्रालय और किसानों की आत्महत्या के बारे में सवाल करने की कोशिश की थी।

जब मोदी से सवाल किया जाता है, तो वो पूछने लगते हैं कि क्या आपने पार्टी का घोषणा पत्र पढ़ा है और क्या सरकारी स्कीमों की जानकारी है आपको? उस दौरान पटोले ने यह दावा भी किया कि था कि ‘सभी केंद्रीय मंत्री हमेशा डरे रहते हैं। मैं मंत्री नहीं बनना चाहता, मैं हिटलिस्‍ट में हूं मगर मैं किसी से नहीं डरता।

Previous articleउत्तर प्रदेश: BJP के दो पूर्व विधायक सहित कई लोग सपा में हुए शामिल
Next articleयूपी: गाय चोरी के आरोप में दलित युवकों का सिर मुंडवाकर सरेआम शहर में घुमाया, CM योगी के संगठन हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं पर लग रहा है आरोप