योगी सरकार ने आजम, डिंपल और शिवपाल की घटाई सुरक्षा, BJP नेता विनय कटियार को दी गई Z श्रेणी की सिक्योरिटी

0

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वीआईपी कल्चर को खत्म करने की ओर कदम बढ़ाते हुए पूर्व सरकार के कई मंत्रियों और विपक्षी नेताओं की सिक्योरिटी घटा दी है। एसपी नेता की सुरक्षा में लगी Z(जैड) कैटेगरी को घटागर Y(वाई) कर दी है। इसके साथ ही 100 और नेताओं की सुरक्षा घटाई गई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी के सीन‍यर नेता और राज्यसभा मेंबर विनय कटियार की सिक्युरिटी Y कैटेगरी से बढ़ाकर Z कैटेगरी की कर दी गई है। वहीं राम मंदिर आंदोलन के दौरान अगुवा नेताओं में रहे फायर ब्रांड नेता विनय कटियार को जेड श्रेणी की सुरक्षा का प्रस्ताव रखा गया है। वहीं एसपी नेता आशू मलिक, राकेश यादव, अतुल प्रधान समेत 100 की सुरक्षा वापसी का आदेश दिया गया है।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी ने लाल बत्ती का कल्चर खत्म करने की वकालत की थी। उसके बाद कई नेताओं ने स्वेच्छा से अपनी-अपनी गाड़ियों से लाल बत्ती उतार ली थी।

सुरक्षा की श्रेणियां

•    वाई श्रेणी में 11 कर्मियों के सुरक्षा कवर में एक या दो कमांडो होते हैं।
•    एक्स श्रेणी में पांच या दो कर्मियों का सुरक्षा कवर होता है।
•    जेड प्लस श्रेणी में 36 कर्मियों की सुरक्षा कवर में 10 एनएसजी कमांडो होते हैं।
•    जेड श्रेणी में 22 कर्मियों के सुरक्षा कवर में चार या पांच एनएसजी कमांडो होते हैं।

Previous articleMamata Banerjee, Arvind Kejriwal skip Niti Aayog’s meeting
Next articleThree men transporting cattle beaten up in Delhi, cops claim attackers belong to PFA