अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले बीजेपी के दिग्गज नेता व हरियाणा सरकार के खेल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना निपाह वायरस से कर दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी निपाह वायरस की तरह हैं जो पार्टी इनके संपर्क में आएगी वह खत्म हो जाएगी।
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पिछले दिनों ट्विवर पर लिखा, “राहुल गांधी #निपाह वायरस के समान है। जो भी राजनीतिक पार्टी इसके सम्पर्क में आएगी वह फना हो जाएगी।”
राहुल गांधी #निपाह वायरस के समान है । जो भी राजनीतिक पार्टी इसके सम्पर्क में आएगी वह फना हो जाएगी ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) May 27, 2018
बता दें कि, अनिल विज अपने एक ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है। यूजर्स जमकर उन्हें खरी-खोटी सुना रहें है। इसी बीच, एक यूजर ने लिखा कि, “और आप खुद #निपाह वायरस है जो देश को फना कर रहा है। शर्म आती है कि ऐसी भाषा बोलने वाले देश में सत्ता पर काबिज है।”
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट :
और आप खुद #निपाह वायरस है जो देश को फना कर रहा है।
शर्म आती है कि ऐसी भाषा बोलने वाले देश में सत्ता पर काबिज है।— परवेज़ M (@VazeIndian) May 27, 2018
Vij ji sub se pehele Haryana se aap ki party fanha hogi
— Gulati Ashish (@GulatiAshish1) May 28, 2018
अनिल विज एक मामूली कीड़ा है यह क्या राहुल गांधी जी के बारे में बोलेगा
— Drx Juned Mansoori (@PicstJuned) May 29, 2018
बता दें कि, पिछले दिनों कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस की गठबंधन वाली सरकार नियुक्त हुई है। कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण में सभी विपक्षी पार्टियों ने एकता दिखाने का प्रयास किया था। ऐसा माना जा रहा है कि अनिल ने इसी बात के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष किया है।
गौरतलब है कि, पिछले कुछ दिनों से केरल में निपाह वायरस का आतंक फैला हुआ है। केरल के कोझिकोड में सबसे पहले इसके मामले सामने आए जहां अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है।
बता दें कि, यह कोई पहली बार नहीं है कि, अनिल विज ने विवादित बयान दिया हो। अनिल विज इससे पहले भी कई बार विवादित बयान देकर मीडिया की सुर्खियों में रह चुके है। गुजरात में चुनाव के दौरान अनिल विजय ने ट्वीट किया था कि 100 कुत्ते मिलकर भी एक शेर का मुकाबला नहीं कर सकते, गुजरात चुनाव में बीजेपी ही जीतेगी।
हाल ही में खुले में नमाज को लेकर भी अनिल विज ने कहा था कि कभी-कभार अगर किसी को जरूरत पड़ जाती है तो धर्म की आजादी है लेकिन किसी जगह को कब्जा करने की नीयत से नमाज पढ़ना गलत है।