भारतीय विशिष्ठ पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने अब आधार सर्विसेज के लिए तय किए गए चार्ज पर 18 प्रतिशत वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लगा दिया है। यूआईडीएआई ने स्पष्ट किया कि आधार के लिए पंजीयन निशुल्क है, लेकिन इसके बाद प्रत्येक अपडेट के लिए 25 रुपये का शुल्क और 18 फीसदी जीएसटी का भुगतान करना होगा।यूआईडीएआई ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।

यूआईडीएआई ने इस संबंध में यूजर्स द्वारा ट्विटर पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि 12 अंकों वाला आधार नंबर के लिए पंजीयन निशुल्क है, लेकिन इसके बाद मोबाइल नंबर और बॉयोमैटिक अपेडट के लिए 25 रुपये का शुल्क और 18 प्रतिशत जीएसटी का भुगतान करना पडेगा।
Aadhaar Enrolment is FREE. If the center charges you, DO NOT pay. Report to us. We have zero tolerance for corruption or process violation.
For updation charges, UIDAI has permitted its registrars to charge up to Rs 25 + 18% GST, as applicable (Approx Rs 30) for 1/2— Aadhaar (@UIDAI) February 6, 2018
यूआईडीएआई कहा है कि कोई आधार पंजीयन केंद्र यदि पंजीयन के लिए शुल्क वसूलता है तो उसका भुगतान नहीं किया जाना चाहिए और उस संबंध में यूआईडीएआई से शिकायत की जानी चाहिए। प्राधिकरण इस तरह की गतिविधियों को कभी स्वीकार नहीं कर सकता है और ऐसे लोगों के साथ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।
यूआईडीएआई ने बच्चों को छोड़ बड़ों की बायोमेट्रिक डिटेल्स के अपडेशन के लिए 25 रुपए चार्ज तय किया है, इसके अलावा डेमोग्राफिक डिटेल्स यानी नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, जेंडर और ईमेल अपडेशन का चार्ज भी वही 25 रुपए है। लेकिन अब से इन सभी सर्विसेज पर 18 फीसदी जीएसटी लगाने के करीब 30 रुपए देने होंगे।