जहां एक तरफ विपक्षी पार्टियां सांप्रदायिक हिंसा को लेकर बीजेपी सरकार को घेर रही है, वहीं इस मामले में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, देश के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित राज्यों में 2016 के मुकाबले साल 2017 में सांप्रदायिक हिंसा के मामलों में इजाफा देखा गया है।
न्यूज़ 18 हिंदी की रिपोर्ट के मुताबिक, संसद में मंगलवार को पेश गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में यह बताया गया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश में साल 2017 में सांप्रदायिक हिंसा की 195 वारदातें दर्ज की गईं, जबकि इसके पिछले साल यहां 101 ऐसी घटनाएं सामने आई थीं।
वहीं राजस्थान में साल 2016 में 63 मामलों के मुकाबले साल 2017 में सांप्रदायिक हिंसा की 91 घटनाएं, बिहार में 2016 में दर्ज 65 के मुकाबले बीते साल 85 मामले और मध्य प्रदेश में 57 मामलों की तुलना में पिछले साल 60 केस सामने आए हैं।
वहीं सांप्रदायिक हिंसा की इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के बाद कांग्रेस शासित कर्नाटक का स्थान आता है, जहां साल 2017 में 100 मामले दर्ज किए गए, जबकि इससे पहले यहां 101 केस दर्ज की गई थी।