अब आधार कार्ड अपडेट के लिए देना होगा 18 फीसदी जीएसटी

0

भारतीय विशिष्ठ पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने अब आधार सर्विसेज के लिए तय किए गए चार्ज पर 18 प्रतिशत  वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लगा दिया है। यूआईडीएआई ने स्पष्ट किया कि आधार के लिए पंजीयन निशुल्क है, लेकिन इसके बाद प्रत्येक अपडेट के लिए 25 रुपये का शुल्क और 18 फीसदी जीएसटी का भुगतान करना होगा।यूआईडीएआई ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।

File Photo: PTI

यूआईडीएआई ने इस संबंध में यूजर्स द्वारा ट्विटर पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि 12 अंकों वाला आधार नंबर के लिए पंजीयन निशुल्क है, लेकिन इसके बाद मोबाइल नंबर और बॉयोमैटिक अपेडट के लिए 25 रुपये का शुल्क और 18 प्रतिशत जीएसटी का भुगतान करना पडेगा।

यूआईडीएआई कहा है कि कोई आधार पंजीयन केंद्र यदि पंजीयन के लिए शुल्क वसूलता है तो उसका भुगतान नहीं किया जाना चाहिए और उस संबंध में यूआईडीएआई से शिकायत की जानी चाहिए। प्राधिकरण इस तरह की गतिविधियों को कभी स्वीकार नहीं कर सकता है और ऐसे लोगों के साथ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।

यूआईडीएआई ने बच्‍चों को छोड़ बड़ों की बायोमेट्रिक डिटेल्‍स के अपडेशन के लिए 25 रुपए चार्ज तय किया है, इसके अलावा डेमोग्राफिक डिटेल्‍स यानी नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, जेंडर और ईमेल अपडेशन का चार्ज भी वही 25 रुपए है। लेकिन अब से इन सभी सर्विसेज पर 18 फीसदी जीएसटी लगाने के करीब 30 रुपए देने होंगे।

 

Previous articleगृह मंत्रालय की रिपोर्ट में खुलासा, BJP शासित राज्यों में बढ़ी सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं
Next articleRafale expose: Did Defence Minister Nirmala Sitharaman mislead parliament with her reply?