बंगाल में पत्रकारों पर हमले के मामले में 3 लोग गिरफ्तार

0

पश्चिम बंगाल में नगर निकाय चुनाव के दौरान बिधाननगर में पत्रकारों पर हमले के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बिधाननगर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त देवाशीष धर ने सोमवार को कहा, “पत्रकारों पर हमले के मामले में हमने रविवार रात को आशीष घोष, बिट्टू दास और गोपाल राउत नाम के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ”

आरोप है कि हिंसा प्रभावित चुनाव में मीडिया को तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आसामाजिक तत्वों ने निशाना बनाया था। 3 अक्टूबर को चुनाव के दौरान गड़बड़ी की वारदात को कैमरे में कैद करने के दौरान मीडियाकर्मियों को निशाना बनाया गया था।

फोटो और वीडियो पत्रकारों समेत कई पत्रकारों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। गुंडों के एक गिरोह ने एक महिला पत्रकार को दुष्कर्म की धमकी भी दी थी।

राज्य के राज्यपाल के.एन.त्रिपाठी ने राज्य चुनाव आयोग से इस मामले में कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

अभिनेता सौमित्र चटर्जी और विख्यात कवि सांखो घोष समेत कई नामचीन हस्तियों ने पत्रकारों पर हमले और चुनाव में बड़े पैमाने पर हुई हिंसा की निंदा की है।

इन हस्तियों ने एक बयान में कहा है, “आम लोगों की सुरक्षा में कोताही और प्रशासन के निष्पक्ष नहीं होने से हमें बेहद चिंता हुई है। हम चुनाव प्रक्रिया को हिंसक बनाने की कोशिशों का सख्ती से विरोध करते हैं। इससे लोकतंत्र कलंकित होता है। “

Previous articleविदेश में संपत्ति छिपाकर रखने वालों पर होगी कार्रवाई, जेटली
Next articleUP govt’s Dadri report silent on murder motive, word ‘beef’