उत्तर प्रदेश में थाने के अंदर रेप का प्रयास,विरोध करने पर पुलिस वालो ने महिला को ज़िंदा जलाया,मौत

0

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक महिला को थाने में जलाने का मामला सामने आया है। ये महिला थाने में बंद अपने पति को छुड़ाने के लिए गई थी उसी दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला के साथ रेप का प्रयास किया और महिला के विरोध करने पर पेट्रोल डालकर उसको जला दिया  महिला के गंभीर रूप से झुलसने के बाद सोमवार को बाराबंकी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया लखनऊ के सिविल अस्पताल में महिला की इलाज़ के दौरान मंगलवार सुबह मौत हो गई। महिला ने मरने से पहले एक बयान दिया था जिसमे उसने आरोप लगाया था कि पुलिस कर्मियों ने उसके साथ रेप का प्रयास किया था और विरोध करने पर पेट्रोल डाल के जला दिया था  इस मामले में दो पुलिसवालों को सस्पेंड करके उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूरे  मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं।

यूपी के बाराबंकी में महिला को जिंदा जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है बाराबंकी के कोठी थाने के पुलिसवालों ने एक महिला को पेट्रोल डालकर ज़िंदा जला दिया। महिला 85 प्रतिशत तक जल गई थी गंभीर रूप से जली महिला को सोमवार को बाराबंकी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया जहां उसकी सिविल हॉस्पिटल में इलाज़ के दौरान मौत हो गयी जिसके बाद बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।पुलिसवालों द्वारा थाने में कथित तौर पर जलाई गई महिला ने मौत से पहले दिए बयान में थाना प्रभारी और एक सब इंस्पेक्टर पर रेप की कोशिश करने और विरोध करने पर उसपर तेल छिड़क कर आग लगा देने के आरोप लगाए थे । हालांकि सभी आरोपी पुलिसवालों को सस्पेंड करके उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। वही इस पूरे प्रकरण में सूबे के मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री का कहना है कि दोषियों को हरगिज़ बख्शा नही जायेगा |

क्या है पूरा मामला

पीड़ित महिला के पति को बाराबंकी की कोठी थाने की पुलिस एक मामले में जबरन पकड़ कर ले गई थी महिला अपने पति को छुड़ाने के लिए थाने पहुंची इस दौरान थाना प्रभारी और राय साहब यादव और एसआई अखिलेश राय ने महिला के साथ अभद्रता की और रेप का प्रयास किया महिला ने जब इसका विरोध किया तो पेट्रोल डाल के उसको जला दिया गया जिसकी बाद में मौत हो गई |

Tags : Rape attempt, Rape attempt in Uttar Pradesh, Police burn women victim of Rape attempt

Previous articleShivraj Singh Chouhan requests CBI inquiry into Vyapam, says each and every death unfortunate
Next articleSchool girl thrashes a boy in police station, policemen mute spectators