जहां देश का 33 प्रतिशत से अधिक हिस्सा सूखे की मार को झेल रहा है वहीं दूसरी और गर्मी का प्रकोप लोगों की जान ले रहा हैं। तेलंगाना में गर्मी से 122 से अधिक लोगों की मौत की पृष्टि की गई है जबकि अभी मई-जून का भारी भीषण गर्मी पड़नी बाकी हैं।
जबकि इस दिशा में सरकार के ठोस कदम जो लोगों को राहत पहुंचा सके उठे नहीं हैं चूंकि मामला अभी 122 लोगों की मौत का है अगर सरकार जल्द ही कुछ नहीं करती तो ये संख्या और भी आगे बढ़ सकती है।
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार तेलंगाना के आपदा प्रबंधन विभाग ने आज बताया कि इस साल गर्मी के मौसम शुरू होने के बाद तेलंगाना में गर्मी से 122 से अधिक लोगों की मौत की सूचना मिली है।
आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी बताया कि आज भी कई लोगों की मौत की सूचना मिली है। राज्य सरकार ने अधिकारियों को लोगों को राहत उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव 29 अप्रैल को राज्य में सूखे की स्थिति पर जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।