ज़िंदा इंसान पर बना दी सड़क

1

मध्य प्रदेश के कटनी ज़िले के इलाके में शुक्रवार को एक ज़िंदा इंसान के ऊपर रोड का निर्माण कर दिया जिसमे उस व्यक्ति की जान चली गयी  । घटना शुक्रवार देर रात को हुई जब लतॊरि लाल (मृतक) नशे की हालत में निर्माणधीन सड़क के पास बने गड्ढे में गिर गया ।

परिजनों के मुताबिक़ लतॊरि लाल के शराब पीने के बाद उसकी पत्नी से उसका विवाद हो गया जिसमे दोनों घर छोड़ कर बाहर चले गयें । देर रात तक जब लतॊरि लाल घर वापस नहीं आया तो गावंवालों ने उसकी पड़ताल शुरू की जिसके बाद अगले दिन सुबह मृतक के कपडे के टुकड़े रोड में चिपके मिले ।

लतॊरि लाल के गड्ढे में गिरने के बाद मजदूरों ने अनजाने में गड्ढे को चारकोल और तार से भर दिया और उसपर रोड-रोलर चलवा दिय। रोड-रोलर चलने की वजह से व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी थी ।

गुस्सायें लोगों ने मजदूरों को निशाना बनाते हुए ट्रैफिक जाम कर दिया । ड्राइवर और मजदूर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस और प्रशासन ने मृतक के परिजनों को मुआवज़ा देने का भी एलान किया है ।

Previous articlePolice investigate mysterious killing of lawyer
Next articleKamal Haasan to endorse a brand for the first time in his career of five decades