महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अज़ान के लिए लाउडस्पीकर के इस्तेमाल और हनुमान चालीसा पर उठे विवाद के बीच भाजपा पर बड़ा हमला बोलै है। ठाकरे ने कहा की अगर भाजपा वाले हनुमान चालीसा का जाप करना चाहते हैं, तो करें ‘लेकिन अगर आप दादागिरी करना चाहते हैं तो हमें पता है कि ऐसे लोगों के साथ क्या सुलूक किया जाना चाहिए।’

ठाकरे ने कहा कि भाजपा वाले उनके हिंदुत्व पर सवाल करने से पहले जान लें की शिव सेना का हिंदुत्व गदाधारी हनुमान जितना मजबूत है।
“कहा जा रहा है कि हमने हिंदुत्व की अनदेखी की है। हिंदुत्व कोई धोती है क्या? हमारा हिंदुत्व भगवान हनुमान के गदा की तरह मज़बूत है। यदि आप हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहते हैं, तो कॉल करें और घर आएं। लेकिन अगर आप ‘दादागिरी’ का सहारा लेते हैं तो हम जानते हैं कि इसे कैसे तोड़ना है,” ठाकरे ने कहा।
हनुमान चालीसा पर विवाद खड़ा करने वाले पहले शख्स महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के राज ठाकरे थे जिन्होंने अपनी गिरती साख को बचने के लिए हिंदुत्व का सहारा लेने की कोशिश की थी। राज ठाकरे ने पहले कहा था की अगर मस्जिदों में अज़ान के लिए लाउडस्पीकर के इस्तिमाल पर पाबंदी नहीं लगी तो वो और उनके समर्थक मस्जिदों के बाहर अज़ान के समय हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।
अमरावती से सांसद नवनीत कौर राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा के पाठ की धमकी दी थी।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को अमरावती की सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा की FIR रद्द करने की एक याचिका को खारिज कर दिया। दोनों के खिलाफ दूसरा FIR मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ़्तारी का विरोध करने के लिए दायर किया गया था। राणा दंपत्ति ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की थी।