जमशेदपुर की टाटा स्टील फैक्ट्री में विस्फोट

0

जमशेदपुर की टाटा स्टील के कारखाने से विस्फोट की सूचना है। झारखण्ड के मुख्यमंत्रो हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर ये जानकारी सबसे पहले साझा की।

सोरेन ने लिखा, “जमशेदपुर में टाटा स्टील प्लांट में ब्लास्ट होने की खबर मिली है। जिला प्रशासन, टाटा स्टील प्रबंधन के साथ सामंजस्य बनाकर घायलों के त्वरित इलाज हेतु कार्यवाई कर रही है।”

टाटा स्टील ने कहा कि घटना में तीन काम करने वालों को चोट आयी है और उनका उपचार किया जा रहा है।

टाटा स्टील ने कहा, “आज सुबह, हमें अपने जमशेदपुर वर्क्स में एक कोक प्लांट यूनिट में विस्फोट की घटना की सूचना मिली, जो गैर-संचालन में थी और इसे बंद करने की प्रक्रिया चल रही है।”

“तीन संविदा कर्मचारियों को मामूली चोटें आई और उनका प्राथमिक उपचार किया गया। इनमें से 2 को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि एक को फिलहाल चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। उत्पादन पर कोई असर नहीं पड़ा है,” टाटा स्टील ने आगे कहा।

Previous articleBlasts reported at Tata Steel factory in Jamshedpur
Next articleRajasthan Police arrive at Aman Chopra’s house for arrest; anchor working for Mukesh Ambani’s channel found absconding