नोएडा: जी मीडिया में कोरोना वायरस का कहर, 252 कर्मचारी क्वारंटाइन, चैनल की बिल्डिंग सील

0

देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में भी घातक कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में ‘जी मीडिया’ में छह नए मामले सामने आने के बाद पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया गया है। जी मीडिया 15 मई से ही कोरोना संकट में फंसा हुआ है।

जी मीडिया

नोएडा सेक्टर-16 स्थित जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड में काम करने वाले एक कर्मचारी ने कहा, “रविवार को शाम की शिफ्ट समाप्त होने के बाद रात 11 से 11.30 बजे के बीच पांच मंजिला इमारत को सील कर दिया गया।” बिल्डिंग को गौतमबुद्धनगर के सर्विलांस अधिकारी सुनील दोहरे की ओर से जारी पत्र के बाद सील किया गया। उन्होंने बताया, “बिल्डिंग की अलग-अलग मंजिलों पर नए संक्रमित मरीजों को पाए जाने के बाद पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया गया है और सैनिटाइजेशन का काम जारी है।”

उन्होंने बताया, “15 मई को जी मीडिया का एक कर्मचारी जो कि दिल्ली का निवासी था, संक्रमित पाया गया था। इसके बाद उसके संपर्क मे आए 51 लोगों की जांच की गई, जिसमें से 28 संक्रमित मरीज निकले। इन सभी 28 मरीजों में 15 गौतमबुद्धनगर के निवासी थे, वहीं अन्य मरीज दिल्ली और गाजियाबाद के निवासी थे। 15 मई को जी मीडिया की चौथी मंजिल को सील किया गया था और प्रोटोकॉल के अनुसार सेनिटाइजेशन किया जा रहा था।”

उन्होंने कहा, “प्रशासन की तरफ से स्वास्थ्य शिविर कैंप भी चलाया जा रहा है, जिसमें 400 कर्मचारियों की जांच की गई थी। 400 कर्मचारियों में 257 कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। 252 कर्मचारियों को घर पर क्वारंटीन किया गया था, उनके स्वास्थ्य की जानकारी हर रोज ली जा रही है। 15 मई से लगातार पूरी बिल्डिंग का सैनिटाइजेशन कार्य भी जारी है।

जिले के सीएमओ के नेतृत्व में यह पूरी कार्रवाई की जा रही है और इस बिल्डिंग में सभी कर्मचारियों की एंट्री पर पाबंदी लगा दी गई है और इस बिल्डिंग में फिर से काम शुरू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से फिटनेस सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा, जिसके बाद ही यहां काम शुरू हो सकेगा।

वहीं चैनल के एक अधिकारी ने बताया कि जिस बिल्डिंग में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमित कर्मचारी पाए गए हैं, उस बिल्डिंग को जिला प्रशासन द्वारा सील किया गया है। उनके अनुसार पास में ही मौजूद चैनल की दूसरी बिल्डिंग से चैनल को ऑन एयर किया जा रहा है। यहां स्थित विभिन्न मीडिया हाउस में काम करने वाले कई वरिष्ठ पत्रकार खुद ही होम आइसोलेशन में हैं। (इंपुट: आईएएनएस और भाषा के साथ)

Previous article25 booked for gathering at Muzaffarnagar mosque for Eid prayers
Next articleदुबई से नौकरी छोड़कर बीमार मां से मिलने आए आमिर खान को पृथक-वास में मिली उनके मरने की खबर, अंतिम दर्शन भी नहीं हुआ नसीब