पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने का विरोध करने वाले सुधीर चौधरी का दोगलापन फिर आया सामने, टी 20 वर्ल्ड कप के लिए ज़ी न्यूज़ ने शोएब अख्तर को विशेषज्ञ के रूप में किया नियुक्त

0

हिंदी समाचार चैनल ‘ज़ी न्यूज़’ के संपादक व एंकर सुधीर चौधरी लंबे समय से वर्ल्ड कप मैचों में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के बहिष्कार का समर्थन करते रहे है। हालांकि, विवादास्पद एंकर का दोगलापन अब एक बार फिर से उजागर हो गया है, जिसके बाद वो लोगों के निशाने पर आ गए है। दरअसल, ज़ी न्यूज़ ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर को UAE में चल रहे टी 20 विश्व कप 2021 के लिए एक विशेषज्ञ के रूप में नियुक्त किया था। जिसके बाद हिंदुत्व विचारधारा के समर्थकों सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने सुधीर चौधरी को ट्रोल करना शुरु कर दिया।

सुधीर चौधरी

दरअसल, सुधीर चौधरी ने कुछ दिनों पहले अपने एक कार्यक्रम में कहा था कि, “भारत को वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का बहिष्कार करना चाहिए, पाकिस्तान के साथ कोई मैच नहीं खेलना चाहिए। बल्कि, भारत को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के सामने ये शर्त रख देनी चाहिए कि अगर वो चाहता है कि भारत ICC के किसी भी मैच में खेले तो वो पहले पाकिस्तान को बाहर करें। पाकिस्तान को बाहर किए बिना भारत वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगा।”

विवादास्पद एंकर ने आगे कहा था, “हम जानते हैं कि इससे हमारे खिलाड़ियों को भारी नुकसान होगा। क्रिकेट के स्पॉन्सर चले जाएंगे, जिससे आर्थिक नुकसान होगा। फोटोशूट और विज्ञापन बंद हा जाएंगे, लेकिन यह देश से बड़ा नहीं हो सकता।”

चौधरी ने आगे कहा, “जरा सोचिए, भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिलाएंगे या हो सकता है की गले भी मिले तो फिर क्या होगा। उन शहीदों के घरवालों पर उनके परिवारवालों पर क्या गुजरेंगी, जिसके अपनों की जान पाकिस्तान की वजह से गई, वो लोग क्या सोचेंगे जिनके अपनो को पाकिस्तान के आतंकवादियों ने मार डाला।”

हालांकि, चौधरी का पाखंड गुरुवार को उस समय उजागर हो गया जब उन्होंने शोएब अख्तर को टी 20 विश्व कप में आगामी भारत-पाकिस्तान मैच पर चर्चा करने के लिए अपने शो में आमंत्रित किया। इस दौरान उनके साथ भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ भी मौजूद थे।

जी न्यूज के अनुसार, पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज को T20 विश्व कप 2021 की पूरी अवधि के लिए एक विशेषज्ञ के रूप में नियुक्त किया गया है। जी न्यूज वेबसाइट ने कहा, 24 अक्टूबर को खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप मैच के लिए भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। पाकिस्तान वर्ल्ड कप में भारत को नहीं हरा पाया है। हम सूचित करते हैं कि मोहम्मद कैफ और शोएब अख्तर जी न्यूज पर टी20 विश्व कप का विश्लेषण करते नजर आएंगे।

इसके बाद ज़ी न्यूज़ के एंकर सुधीर चौधरी लोगों के निशाने पर आ गए और उसके पाखंड को उजागर करने के लिए लोगों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया। एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, “देखो इस दोगले को ये हम देशवासियों को दिन भर पाकिस्तान के नाम पे भड़कता है और टीआरपी के नाम देखो, कहा से लाते हो इतनी बेशर्मी।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “अब पाकिस्तान से प्रेम हो गया है? दिन रात पाकिस्तान के नाम से लोगों में नफरत फैलाते हो और जब अपने बिजनेस की बात आ जाये तो इनको चैनल पर बैठा लेते हो? यह दोगलापन क्यों ? लोगों को समझना जरूरी हैं पर समझेंगे नहीं क्योंकि काफी तो।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “अच्छे तरीक़े से देख लें। ये किस तरह लोगों में राष्ट्रवाद के नाम कर पाकिस्तान के बहिष्कार की बात करते हैं। कोई पाकिस्तान से जुड़ा बात भी करें तो उसे टुकड़े टुकड़े गैंग बता देते है। और जब अपने “बिज़नेस” की बात आती है तो इनके लिए सीमाएँ टूट जाती है। अभी भी आप न समझें तो क्या कहें।”

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

बता दें कि, T20 वर्ल्ड कप 2021 की शुरुआत 17 अक्टूबर से हो चुकी है, जिसमें भारत को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ रविवार (24 अक्टूबर) को खेलना है। इस महा-मुकाबले को लेकर चर्चा जोरों पर है। दोनों देशों के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर हर कोई चर्चा कर रहा है।

Previous article“Amazing admission”: Subramanian Swamy reacts to rigging charge in Air India bidding process; reacts to SpiceJet’s Ajay Singh’s interview
Next articlePunjab Deputy Chief Minister to launch probe in ISI connection of Amarinder Singh’s Pakistani female friend