ज़ी न्यूज़ के एंकर सुधीर चौधरी बोले- “प्रशांत किशोर को कांग्रेस अध्यक्ष बना देना चाहिए”, जमकर हुए ट्रोल; यूजर्स ने पूछा- ‘पत्रकार है या भाजपा का प्रवक्ता’

0

हिंदी समाचार चैनल ज़ी न्यूज़ के संपादक व वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी अपने उस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रशांत किशोर को ही कांग्रेस अध्यक्ष बना देना चाहिए और अब वही इस पार्टी को चुनाव जीता सकते हैं। यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है।

सुधीर चौधरी

दरअसल, बुधवार को कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के पूर्व नेता और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि प्रशांत किशोर ने इस बारे में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के साथ चर्चा कर चुके हैं।

वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई ने कांग्रेस सूत्रों के हवाले से बताया था कि प्रशांत किशोर, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की बैठक के दौरान कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी ऑनलाइन जुड़ी रहीं। इस दौरान केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे। यह बैठक करीब 1 घंटे तक चली। प्रशांत किशोर ने उनसे मिलने का समय मांगा था।

एएनआई ने कांग्रेस सूत्रों के हवाले से बताया कि पंजाब कांग्रेस विवाद पर प्रशांत किशोर से चर्चा नहीं हुई। हालांकि, प्रशांत किशोर ने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की संभावनाओं पर चर्चा की।

यह ख़बर सामने आने के बाद ज़ी न्यूज़ के एंकर सुधीर चौधरी ने बुधवार को अपने ट्वीट में लिखा, “मेरी राय में प्रशांत किशोर को ही कांग्रेस अध्यक्ष बना देना चाहिए। अब वही इस पार्टी को चुनाव जीता सकते हैं। गांधी परिवार और अन्य ‘मार्गदर्शक मंडल’ के सदस्य रहते हुए बाहर से मार्ग दर्शन कर सकते हैं।”

सुधीर चौधरी अपने इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है। एक यूजर ने उनके ट्वीट में लिखा, “वैसे आप दिनभर बीजेपी की दलाली करते रहते हो, आखिर कब तक। आप खुलकर बीजेपी ज्वाइन कर लो वही आपके लिए अच्छा रहेगा!”

एक अन्य ने लिखा, “जिस प्रकार से देश की संपति का निजीकरण किया जा रहा है मेरी राय में अडानी और अम्बानी को ही देश का प्रधानमंत्री बना देना चाहिए। मोदी जी को मार्गदर्शन मंडल का सदस्य बना देना चाहिए।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “मेरी राय में सुधीर चौधरी को अब बीजेपी का प्रवक्ता बना देना चाहिए कब तक पत्रकारिता की आड़ में मोदी सरकार की द@ली करते रहेंगे।”

एक अन्य ने लिखा, “यह आपकी राय नहीं बल्कि सिर्फ आपकी दलाली है, जो शब्दो के आड़ में आपने छुपाने की कोशिश की है।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स एंकर के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

Previous articleTwo Indian cricketers test positive for coronavirus in England; one identified as Rishabh Pant
Next article“बिग बी बड़ा दिल दिखाओ”: मुंबई में अमिताभ बच्चन के बंगले के बाहर मनसे ने लगाया पोस्टर, जानें क्या है पूरा मामला?