हिंदी समाचार चैनल ज़ी न्यूज़ के संपादक व वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी अपने उस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रशांत किशोर को ही कांग्रेस अध्यक्ष बना देना चाहिए और अब वही इस पार्टी को चुनाव जीता सकते हैं। यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है।
दरअसल, बुधवार को कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के पूर्व नेता और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि प्रशांत किशोर ने इस बारे में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के साथ चर्चा कर चुके हैं।
वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई ने कांग्रेस सूत्रों के हवाले से बताया था कि प्रशांत किशोर, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की बैठक के दौरान कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी ऑनलाइन जुड़ी रहीं। इस दौरान केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे। यह बैठक करीब 1 घंटे तक चली। प्रशांत किशोर ने उनसे मिलने का समय मांगा था।
एएनआई ने कांग्रेस सूत्रों के हवाले से बताया कि पंजाब कांग्रेस विवाद पर प्रशांत किशोर से चर्चा नहीं हुई। हालांकि, प्रशांत किशोर ने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की संभावनाओं पर चर्चा की।
There was no talk about the Punjab Congress controversy, though Prashant Kishor discussed the prospects of Congress in the upcoming assembly elections. There was no discussion about pushing Sharad Pawar for president post (from UPA): Congress Sources
— ANI (@ANI) July 14, 2021
यह ख़बर सामने आने के बाद ज़ी न्यूज़ के एंकर सुधीर चौधरी ने बुधवार को अपने ट्वीट में लिखा, “मेरी राय में प्रशांत किशोर को ही कांग्रेस अध्यक्ष बना देना चाहिए। अब वही इस पार्टी को चुनाव जीता सकते हैं। गांधी परिवार और अन्य ‘मार्गदर्शक मंडल’ के सदस्य रहते हुए बाहर से मार्ग दर्शन कर सकते हैं।”
मेरी राय में @PrashantKishor को ही कांग्रेस अध्यक्ष बना देना चाहिए।अब वही इस पार्टी को चुनाव जीता सकते हैं। गांधी परिवार और अन्य ‘मार्गदर्शक मंडल’ के सदस्य रहते हुए बाहर से मार्ग दर्शन कर सकते हैं।
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) July 14, 2021
सुधीर चौधरी अपने इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है। एक यूजर ने उनके ट्वीट में लिखा, “वैसे आप दिनभर बीजेपी की दलाली करते रहते हो, आखिर कब तक। आप खुलकर बीजेपी ज्वाइन कर लो वही आपके लिए अच्छा रहेगा!”
एक अन्य ने लिखा, “जिस प्रकार से देश की संपति का निजीकरण किया जा रहा है मेरी राय में अडानी और अम्बानी को ही देश का प्रधानमंत्री बना देना चाहिए। मोदी जी को मार्गदर्शन मंडल का सदस्य बना देना चाहिए।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “मेरी राय में सुधीर चौधरी को अब बीजेपी का प्रवक्ता बना देना चाहिए कब तक पत्रकारिता की आड़ में मोदी सरकार की द@ली करते रहेंगे।”
एक अन्य ने लिखा, “यह आपकी राय नहीं बल्कि सिर्फ आपकी दलाली है, जो शब्दो के आड़ में आपने छुपाने की कोशिश की है।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स एंकर के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:
तेरी राय तिहार कि दीवारों तक हि सिमित रख नैनो चिपिये https://t.co/3LFBcbjDGp
— Niraj Bhatia (@bhatia_niraj23) July 14, 2021
वैसे आप दिनभर बीजेपी की दलाली करते रहते हो , आखिर कब तक…….
आप खुलकर बीजेपी ज्वाइन कर लो वही आपके लिए अच्छा रहेगा ! https://t.co/tLzzlxyDlQ
— Daman and Diu Congress Sevadal (@SevadalDD) July 15, 2021
गजब की अंध'भक्ति है!
गजब की अंत'हीन पीड़ा है!!
गजब की चरण-चापलूसी है!!!"परम् आदरणीय संपादक जी,"
एक बार आका के फरमान पर, फिर से नजर तो डाल लीजिए! कहीं ऐसा ना हो कि उन्होंने हाथ जोड़ने का आदेश दिया हो और आप दंडवत हो गए हैं!#गोदी_मीडिया @narendramodi@sudhirchaudhary https://t.co/On9voF3bDt— Jitu Patwari (@jitupatwari) July 14, 2021
ये एक पत्रकार कह रहा है या बीजेपी का प्रवक्ता https://t.co/fJtrLr5D6Z
— Waheed Khan وحید (@Waheedtmb9801g1) July 14, 2021
मेरी राय में @sudhirchaudhary को अब बीजेपी का प्रवक्ता बना देना चाहिए कब तक पत्रकारिता की आड़ में मोदी सरकार की द@ली करते रहेंगे https://t.co/CfLLLoxWDo
— Ismail اسماعیل???????? भारतीय (@Mohamma34046063) July 15, 2021
@sudhirchaudhary यह आपकी राय नहीं बल्कि सिर्फ आपकी दलाली है,जो शब्दो के आड़ में आपने छुपाने की कोशिश की है। https://t.co/TJZPvWYRCK
— Naghma Arman khan (@Naghma4Arman) July 15, 2021
पत्रकार या बीजेपी प्रवक्ता? https://t.co/wO2zMbXgXy
— Dr_Rajpurohit (@dr_rajpurohit) July 15, 2021
मेरी राय मे बीजेपी का मुख्य प्रवक्त आपको ही बन जाना चाहिए ! https://t.co/JnmCjI59eu
— Nandkishore yadav RJD (@_nandkishore30) July 14, 2021
दलाल है या पत्रकार https://t.co/rOuIMHO3c3
— Makhan Yadav (@MakhanY34585204) July 14, 2021
जिस प्रकार से भाजापा ने आपको अपना प्रवकता बनाया हैं । क्यों ? https://t.co/hupyxFks2k
— Rastrabhakt@ Nawal Vats (@nawalvats) July 14, 2021