‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम ने खुद किया था बॉलीवुड छोड़ने वाला पोस्ट, अकाउंट हैक होने की खबर पर दी सफाई

0

आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ से डेब्यु कर रातोंरात मशहूर हुईं कश्मीरी अभिनेत्री जायरा वसीम ने रविवार (30 जून) को अचानक फिल्म करियर को अलविदा कहने का ऐलान कर दिया। उनका कहना है कि इसके कारण वह अपने धर्म से दूर जा रही थीं। अपने फेसबुक पेज पर विस्तार से लिखे एक पोस्ट में 18 वर्षीय अभिनेत्री ने बॉलीवुड में अपने अच्छे करियर को छोड़ने के लिए धार्मिक कारणों का हवाला दिया।

File photo/ AFP

जायरा का ये पोस्ट देखते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस पोस्ट के एक दिन बाद यानी सोमवार को कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि जायरा का अकाउंट हैक हो गया था और उन्होंने बॉलीवुड छोड़ने वाला पोस्ट हैकर ने किया है। वहीं, अब इस मामले पर खुद जायरा की सफाई आ गई है। जायरा ने अपने ट्वीट के जरिए दो टूक कहा कि उनका कोई अकाउंट हैक नहीं हुआ है और वे अपने सोशल मीडिया को खुद हैंडल करती हैं।

जायरा वसीम ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा, ‘मैं यह साफ कर देना चाहती हूं कि मेरा कोई भी सोशल मीडिया अकाउंट हैक नहीं हुआ है और इसको निजी तौर पर मैं हैंडल कर रही हूं। इसलिए अनुरोध है कि कृप्या ऐसी किसी खबर पर विश्वास ना करें और ना ही ऐसी बातें फैलाएं। धन्यवाद!’

रविवार को फेसबुक पर अपने लंबे-चौड़े पोस्ट में 18 वर्षीय कश्मीरी अभिनेत्री ने कहा कि इस पेशे (फिल्मों) में उन्होंने पांच साल पूरे कर लिए हैं और अब वह कबूल करना चाहती हैं कि अपने इस काम से मिली ‘‘पहचान से वह वाकई में खुश नहीं हैं।’’ विस्तृत फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा, इस क्षेत्र ने वास्तव में मुझे बहुत प्यार, समर्थन और प्रशंसा दिया है, लेकिन इसने मुझे अज्ञानता के रास्ते पर ले जाने का काम भी किया, क्योंकि मैं चुपचाप और अनजाने में ‘ईमान’ से बाहर भटक गई (अल्लाह की इबादत में मुस्लिमों का दृढ़ मार्ग)। अभिनेत्री ने कहा, जब मैंने ऐसे माहौल में काम करना जारी रखा जो लगातार मेरे ईमान में दखल दे रहा था, तो मेरे धर्म के साथ मेरा रिश्ता खतरे में पड़ गया था।

उन्होंने कहा, पांच साल पहले, मैंने एक फैसला लिया, जिसने मेरी जिंदगी बदलकर रख दी। मैंने जैसे ही बॉलीवुड में कदम रखा, इसने मेरे लिए लोकप्रियता के दरवाजे खोल दिया। जायरा ने कहा कि जनता का ध्यान उनकी ओर खिंचने लगा और वह युवाओं के लिए एक रोल मॉडल के रूप में पहचानी जाने लगीं। उन्होंने कहा, हालांकि, ऐसा कुछ नहीं था जो मैंने करने या बनने के बारे में सोचा था, विशेष रूप से सफलता और असफलता को लेकर मेरे विचारों के संबंध में, जिसे मैंने अभी-अभी जानना और समझना शुरू किया था।

अभिनेत्री ने कहा, मैंने आज 5 साल पूरे कर लिए हैं और मैं यह स्वीकार करना चाहती हूं कि मैं वास्तव में इस पहचान से खुश नहीं हूं, यानी मेरे काम से। बहुत लंबे समय से अब ऐसा महसूस हो रहा है कि मैंने कुछ और बनने के लिए संघर्ष किया है। जैसे ही मैंने उन चीजों को समझने की कोशिश की जिन्हें मैंने अपनी मेहनत, समय और भावनाएं दी हैं और एक नई जीवनशैली में ढलने की कोशिश की, तभी मुझे एहसास हुआ कि भले ही मैं यहां अच्छी तरह से फिट हो सकती हूं लेकिन मैं यहां से जुड़ाव महसूस नहीं करती।

 

Previous articleमहाराष्ट्र: शिकायत दर्ज कराने आई महिला का उत्पीड़न करने के आरोप में पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज
Next articleCommunal tension grips central Delhi after fight over parking