महाराष्ट्र के ठाणे में अपने ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए आई एक महिला का उत्पीड़न करने के आरोप में पुलिस के एक हवलदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 28 वर्षीय महिला अप्रैल में उत्पीड़न और क्रूरता को लेकर अपने पति एवं ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए यहां पडघा थाना आई थी। उस समय हवलदार देवीदास चव्हाण ड्यूटी पर था।
उन्होंने बताया कि शिकायत दर्ज करने के बाद आरोपी ने महिला को जांच के बहाने थाना आने को कहा। जब महिला वहां गई तब उसने उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी ने महिला को कई बार रेस्टोरेंट चलने को कहा लेकिन उसने इंकार कर दिया।
महिला ने हाल ही में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के समक्ष चव्हाण की शिकायत की जिसके खिलाफ शनिवार को धारा 354-ए (यौन उत्पीड़न) सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।