VIDEO: योगी के मंत्री का विवादित बयान, कहा- किसी और की रैली में गए तो मेरा श्राप लगेगा, पीलिया हो जाएगा

0

अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री और भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) की सहयोगी पार्टी भारतीय समाज पार्टी(सुहेलदेव) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है।

File Photo: The Week/Pawan Kumar

राजभर ने रविवार को बलिया में एक रैली के दौरान कहा कि अगर कोई उनकी रैली के अलावा किसी और पार्टी की रैली में जाएगा तो उसे पीलिया हो जाएगा और उसे उनका श्राप लग जाएगा। बता दें कि, राजभर के इस भाषण का एक वीडियो भी सामने आया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, ‘जब तक हमारी पार्टी का कोई कार्यकर्ता मेरा संदेश लेकर आपके बीच में नहीं जाता और आप लोग इस दौरान किसी और पार्टी की रैली में जाते हैं तो मेरा श्राप लग जाएगा। जो भी जाएगा उसको पीलिया हो जाएगा और ठीक तभी होगा जब ओपी राजभर की दवाई लोगे। इसलिए कह रहा हूं कि बचकर रहो, आपको आगाह कर रहा हूं।’

बता दें कि, इससे पहले भी ओम प्रकाश राजभर अपने विवादित बयान की वजह से सुर्खियों रह चुके हैं। राजभर ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था, उन्होंने कहा था कि सरकार में भ्रष्टाचार कम नहीं हुआ है बल्कि बढ़ रहा है। बता दें कि, राजभर लंबे समय से योगी आदित्यनाथ और उनके नेतृत्व वाली सरकार से नाराज हैं। राजभर ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए पार्टी में जातिवाद और परिवारवाद हावी होने का आरोप लगाया था।

देखिए वीडियो :

Previous articleकर्नाटक में मजदूरों के घर से मिलीं 8 वीवीपैट मशीनें, सियासत गरमाई
Next article16-year-old girl killed, body chopped for demanding salary in Delhi