सफाई को लेकर CM योगी आदित्यनाथ के आदेश को लागू करने से अफसरों ने खड़े किए हाथ

0

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस समय सोशल मीडिया पर काफी सुर्खिया बढ़ोर रहे है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ इस समय ऑपरेशन क्लीन पर ज्याद ध्यान दे रहे है। आदित्यनाथ ने यूपी सचिवालय का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने सफाई का ज्यादा ध्यान देने के लिए कहा था, जिस पर यूपी सरकार के अफसरों ने ही जवाब दे दिया है।

आज तक की ख़बर के मुताबिक, यूपी सचिवालय के व्यवस्था अधिकारी ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर कहा है कि सचिवालय में कर्मचारियों की कमी है, इसी कारण सफाई में अड़चन आ रही है। बता दें कि, सत्ता संभालने के दो दिन बाद ही योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के हर जिले में एंटी रोमियो स्क्वॉयड का गठन कर दिया। एंटी रोमियो दल द्वारा अब हर रोज रोमियो यानि कि मनचलों को पकड़ने का जोर शोर से अभियान चलाए जा रहे हैं।

ptoto – आज तक

बता दें कि, सीएम योगी ने वहां फैली गंदगी और बिगड़ी फाइलों को देखकर फटकार लगाई थी, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ अचानक ही लगातार निरिक्षण दौरा करने में लगे हुए है। वहीं गुरुवार को योगी ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में औचक निरीक्षण किया था।

Previous articleWill not allow Karnataka to become ‘Udta Punjab’: Minister
Next articleResident doctors in Maharashtra yet to resume work