VIDEO: जानिए क्यों, बिहार की इस महिला ने अंचल कार्यालय में CO को सरेआम दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

0

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि, एक महिला अंचल कार्यालय में गायघाट (मुजफ्फरपुर) के सीओ निशिकांत को पीटते नजर आ रही है और इसी का नजारा देखने के लिए वहां पर भीड़ जमा हो गयी।

प्रभात ख़बर के मुताबिक, गायघाट थाने के जाया गांव की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया कि राजस्व रसीद कटवाने के नाम पर सीओ निशिकांत व एक कर्मचारी के अटाेर्नी राजीव कुमार सिंह उर्फ खान ने यौनशोषण किया। इसके बाद भी महिला का काम नहीं हुआ, जिसके बाद उसने मंगलवार(4 जुलाई) की शाम सीओ की पिटाई कर दी।

ख़बर के मुताबिक, सूचना मिलने पर पूर्वी के डीएसपी मुतफिक अहमद समेत कई पदाधिकारी पहुंचे और मामले को सुलझाने का प्रयास किया। इधर,सीओ निशिकांत ने महिला के सारी बातों को बेबुनियाद बताया है, देर रात सीओ ने प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचे।

बता दें कि समाचार एंजेसी ANI के द्वारा जारी किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। लेकिन सरेआम महिला द्वारा सीओ पिटाई कहीं ना कहीं सीओ की क्रियाकलाप संदेह के घेरे में रखती जरूर है। लेकिन इसका पूरा मामला क्या है यह तो जांच होने के बाद ही सामने आ पाएंगा?

देखिए वीडियो:

Previous articleUP suffers Rs 5,000 cr loss post liqour ban along highways
Next articleतेज बहादुर के बाद एक और जवान ने की खराब खाने की शिकायत, हाई कोर्ट में होगी सुनवाई