इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला खुद को ‘डॉक्टर मीरा’ बताते हुए दावा कर रहीं है वो रामदेव के साथ उनकी कपंनी पतंजलि आयुर्वेद की प्रोडक्शन यूनिट में काम कर चुकी है। वीडियो में महिला लोकप्रिय योग गुरु रामदेव पर कथित-तौर पर कई गंभीर आरोप भी लगा रहीं है। इतनी ही नहीं, वह महिला रामदेव पर गुरु राजीव दीक्षित की ‘हत्या’ का आरोप भी लगा रहीं है।
वीडियो में महिला कह रहीं है कि वो हरिद्वार से है और उसका नाम ‘डॉक्टर मीरा’ है। साथ ही वह अपनी बात रखते हुए कहती है कि, “मैं खुद संत बनना चाहती थी, धर्म के मार्क पर शंकराचार्य की जो प्रतिष्ठी परंपरा रहीं उसको आगे बढ़ा कर अपने देश को विश्व में नाम देना चाहती थी। लेकिन जो दर्द देखा, जो संत के नाम पर भयानक स्थिति देखा जो पशुता देखी उसका मै कोई भी शब्द में विश्लेष्ण नहीं कर सकती। दुर्दांत अपराधियों ने धर्म का चौला पहनकर, साधु का चोला पहनकर पूरे देश को बर्बाद करने में लगे हुए है।”
वायरल हो रहें इस वीडियो में महिला कह रहीं है कि, उसने रामदेव के कथित कष्टों की शिकायत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र को 44 पेज का लेटर भी लिखा है। इसके लिए मैने कई मीडिया चैनलों से भी संपर्क किया था। लेकिन रामदेव ने सभी मीडिया संस्थान को खरीद लिया।
वीडियो में महिला यह भी दावा कर रहीं है कि, मैंने रामदेव के खिलाफ 3 अदालत के मामले दायर किए, जिनमें से दो गायब हो गए और एक चल रहा है। अपने इस वीडियो में महिला दावा कर रहीं है कि, वे देश को ‘स्वदेशी’ के नाम पर लूटने के लिए किसी भी हद तक जा सकते है, वे खुद वुडलैंड के जूते पहनते है।
फिलहाल, यह वीडियो कब और कहा का है ‘जनता का रिपोर्टर’ इसकी कोई पुष्टि नहीं करता है। जनता का रिपोर्टर इस वीडियो में किए जा रहे दावों की पुष्टि नहीं करता है। वहीं, महिला के आरोपों पर प्रतिक्रिया जानने के लिए ‘जनता का रिपोर्टर’ ने पतंजलि आयुर्वेद में मेल के माध्यम से संपर्क किया, लेकिन ख़बर लिखे जाने तक उनकी तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई जैसे ही पतंजलि का जवाब आएगा हम अपडेट करेंगे।
देखिए वीडियो :
रामदेव की प्रोडक्शन यूनिट में काम करने वाली एक बहन ने रामदेव के बारे में गंभीर खुलासे किये, एक बार जरूर सुनें और अपने विचार बताएं ।
Posted by विकास विश्वकर्मा on Monday, June 4, 2018
बता दें कि, इसी तरह पिछले दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हुआ था। जिसमें एक शख्स ने पतंजलि आयुर्वेद की फैक्ट्री के बारे में कई गंभीर आरोप लगाया गया था। वीडियो में दावा किया जा रहा था कि, पंतजलि का देसी घी शुद्ध नहीं है और वह दूसरी कम्पनियों से ख़रीदा हुआ देसी घी मिला कर बेच रही है।
इस वीडियो में एक शख्स व्हाइट बोर्ड पर पतंजलि के देसी घी के बार जानकारी देता हुआ दिखाई दे रहा है। शख्स लोगों के सामने कुछ आकड़े रख कर दावा करता है कि, पंतजलि का देसी घी शुद्ध नहीं है। साथ ही वह वीडियो में कह रहा है कि, लोग पता नहीं कैसे टीवी पर उनका विज्ञापन देख कर उस कंपनी पर विश्वास कर लेते है।
दरअसल, वीडियो में शख्स सवाल उठाता हुआ दिखाई दे रहा है कि आखिर पंतजलि गाय का शुद्ध देसी घी बनाने के लिए लाखों लीटर दुध की कहां से व्यवस्था करता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें 5 मिनट के इस वीडियो को देखने के बाद आप इस बात को सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे कि, जिस गाय के देसी घी की 100 फीसदी शुद्धता का दावा टीवी और अखबारों के विज्ञापन में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण करते हैं, क्या वो भ्रामक है? शख्स का आरोप है पतंजलि के देसी घी में मिलावट है।
शख्स द्वारा उठाए गए मुख्य 3 सवाल इस प्रकार है:-
1- शख्स का पहला सवाल है कि पतंजलि दावा करती है कि वह 16 लाख लीटर देसी घी प्रतिदिन बेचती है, जिसके लिए चार करोड़ लीटर दूध की प्रतिदिन आवश्यकता है। पतंजलि इतना दूध कहां से खरीदती है?
2- शख्स का दूसरा आरोप है कि पतंजलि छोटे-छोटे दूसरी कंपनियों से घी लेकर अपने नाम से शुद्ध देसी घी तैयार कर बेचती है। जिसे बाबा रामदेव पहले जहरीली घी बता चुके हैं।
3- शख्स का तीसरा आरोप है कि पतंजलि देसी घी के नाम पर जहर बेच रही।
नैनीताल में तैनात IAS Rawat का वायरल वीडियो। पतंजलि का पूरा काला चिट्ठा खोल कर रख दिया ऐसे DM अगर हों तो देश ही बदल जायेगा…
Posted by Ijlas Singh on Sunday, March 18, 2018