यो यो हनी सिंह के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराया घरेलू हिंसा का मुकदमा, 10 करोड़ रुपये का मांगा मुआवजा; कोर्ट ने सिंगर को जारी किया नोटिस

0

मशहूर सिंगर और अभिनेता यो यो हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है और 10 करोड़ रुपये बतौर मुआवजे की मांग की है। तलवार ने आरोप लगाया है कि वह स्वयं को बाड़े में बंद जानवर की तरह महसूस करती हैं और उनके साथ क्रूर व्यवहार किया जाता है।

यो यो हनी सिंह
फाइल फोटो: सोशल मीडिया

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शालिनी ने दिल्ली की तिज हजारी कोर्ट में घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा कानून के तहत केस दर्ज कराया था। कोर्ट ने रैपर को नोटिस जारी कर 28 अगस्त तक जवाब देने का निर्देश दिया है।

तलवार के वकील ने बताया कि मुख्य महानगर दंडाधिकारी तानिया सिंह ने हनी सिंह को नोटिस जारी कर निर्देश दिया है कि वह नोएडा स्थित संयुक्त स्वामित्व वाली संपत्ति से उनके मुवक्किल को अलग नहीं करें और न ही उसे बेचे। साथ ही पत्नी के गहने और अन्य सामान को भी नहीं छेड़ें।

38 वर्षीय तलवार ने आरोप लगाया है कि कई बार पति और ससुराल पक्ष ने उन्हें शारीरिक, शाब्दिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से प्रताड़ित किया। उन्होंने दावा किया कि गत कुछ सालों में हनी सिंह ने उनकी कई बार पिटाई की और वह डर के साए में रह रही हैं क्योंकि सिंह और उनके परिवार ने शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धमकी दी है।

अधिवक्ता संदीप कपूर, अपूर्ण पांडे और जीजी कश्यप के जरिए दायर याचिका में तलवार ने कहा, ‘लंबे समय से मानसिक प्रताड़ना और क्रूरता की वजह से वह अवसाद के लक्षणों का सामना कर रही है और चिकित्सा की जरूरत है।’

तलवार ने अपनी याचिका में 10 करोड़ मुआवजे के साथ-साथ दिल्ली में पूरी तरह से सुसज्जित आवास के लिए हर महीने पांच लाख रुपये दिलवाने की गुहार लगाई है ताकि वह अपनी विधवा मां पर निर्भर नहीं रहें।

हनी सिंह को पेशेवर तरीके से जानने वाले हृदेश सिंह ने बताया कि दोनों की शादी 23 जून 2011 को हुई थी। हालांकि, शालिनी ने आरोप लगाया है कि उनके पति ने कभी भी सार्वजनिक रूप से यह खुलासा नहीं किया कि वह एक विवाहित व्यक्ति थे। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleAnger grows against 9-year-old Dalit girl’s rape and murder in Delhi as #DalitLivesMatter trend; priest Radhey Shyam arrested with three associates
Next articleED ने अवंता समूह के प्रवर्तक गौतम थापर को 466 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में किया गिरफ्तार