पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कोरोना मरीजों के इलाज के लिए आक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने का किया अनुरोध

0

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी ने शुक्रवार (7 मई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना वायरस (कोविड-19) के उपचार के लिए चिकित्सीय ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने का अनुरोध किया है। ममता ने यह भी कहा कि केंद्र ने पश्चिम बंगाल में कुल उत्पादन में से अन्य राज्यों के लिए ऑक्सीजन आवंटन में पश्चिम बंगाल की जरूरत बढ़ने के बावजूद बढ़ोतरी की।

ममता बनर्जी
फाइल फोटो

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके राज्य में ऑक्सीजन की दैनिक खपत पिछले 24 घंटे में बढ़कर 470 टन हो गई है और लगभग एक सप्ताह में यह बढ़कर 550 टन प्रतिदिन होने की संभावना है। ममता ने पत्र में कहा, ‘‘मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि चिकित्सीय ऑक्सीजन के आवंटन की समीक्षा की जाए और प्रतिदिन कम से कम 550 टन आवंटन के निर्देश जारी किए जाएं।’’ उन्होंने कहा कि अनुरोध मात्रा से कम का आवंटन होने से न केवल आपूर्ति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, बल्कि इससे राज्य में मरीजों की जान भी जा सकती है।

उन्होंने कहा, ‘‘…भारत सरकार ने पिछले 10 दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल के कुल उत्पादन में से अन्य राज्यों के लिए चिकित्सीय आक्सीजन का आवंटन 230 मीट्रिक टन से 360 मीट्रिक टन तक बढ़ाया है, हमारे लिए प्रतिदिन 308 टन प्रतिदिन रखा गया है जबकि राज्य की जरुरत 550 टन की है।’’

गौरतलब है कि, तेजी से पांव पसार चुके कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने पूरे भारत में कोहराम मचा रखा है।भारत में कोरोना के नए मामले बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में बेड, दवा और ऑक्सीजन की भी भारी कमी देखने को मिल रही है और जिन संक्रमित लोगों को अस नहीं मिल पा रहा है, वह अपने घर में ही बंद पड़े हुए हैं। जिसकी वजह से बहुत से मरीजों को सही समय पर उपचार न मिल पाने की वजह से उनकी जान भी जा रही है। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleकार्यशैली पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग के सुप्रीम कोर्ट पैनल के वकील ने दिया इस्तीफा, कहा- वर्तमान कामकाज मेरे मूल्यों के अनुरूप नहीं
Next articleIndia announce team for World Test Championship final and five-match Test series against England; Prithvi Shaw dropped