पश्चिम बंगाल: भाजपा विधायक का भड़काऊ बयान, पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- आपको डराने वाले टीएमसी नेताओं के हाथ-पैर तोड़ दो

0

पश्चिम बंगाल के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने शनिवार को अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से कथित तौर पर यह कहते हुए विवाद खड़ा कर दिया कि अगर तृणमूल कांग्रेस के नेता उन्हें आतंकित करते और उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाते हैं तो वे उनके हाथ और पैर तोड़ दें। सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही वीडियो में बनगांव दक्षिण के भाजपा विधायक स्वप्न मजूमदार ने कथित तौर पर यह भी वादा किया कि वह किसी भी स्थिति में वह पार्टी के दुखी कार्यकर्ताओं के साथ खड़े रहेंगे।

पश्चिम बंगाल

मजूमदार को वीडियो में पार्टी की एक बैठक में अपने समर्थकों से यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘अगर कोई टीएमसी नेता हमारे कार्यकर्ताओं को झूठे मामले में फंसाता, अगर हमारे कार्यकर्ताओं को आतंकित करता है तो वह नेता सुरक्षित न लौट पाए। बस बहुत हुआ। आत्मरक्षा में उसके हाथ और पांव तोड़ दो और मेरे पास आओ। मैं वादा करता हूं कि आपके साथ खड़ा रहूंगा।’’

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, मजूमदार की कथित टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुनाल घोष ने दावा किया कि यह भाजपा नेताओं की मानसिकता और संस्कृति को दिखाता है। उन्होंने कहा, ‘‘हम ऐसी भाषा, शब्दों और धमकी की कड़ी निंदा करते हैं। इलाके में तृणमूल कांग्रेस की लोकप्रियता से हताश होकर वह ऐसी धमकियां दे रहे हैं।’’

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि उनकी पार्टी हिंसा की राजनीति में यकीन नहीं रखती है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर (बोनगांव दक्षिण) विधायक ने ऐसी टिप्पणी की है तो यह स्थानीय टीएमसी नेता ए. सरकार द्वारा हाल में दी गई धमकियों पर प्रतिक्रिया है।’’

सरकार ने इलाके में किसी भी भाजपा कार्यकर्ता को धमकी देने से इनकार किया और विधायक को ऐसा नेता बताया जिसने पहले भी उनके तथा टीएमसी में अन्य नेताओं के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleBJP समर्थक अभिनेत्री कंगना रनौत के ‘भीख में मिली आजादी’ वाले बयान का अभिनेता विक्रम गोखले ने किया समर्थन
Next articleगुजरात क्वीन एक्सप्रेस के डिब्बे में लटकी मिला थी 18 वर्षीय छात्रा की लाश, डायरी पढ़ने के बाद गुजरात पुलिस ने जताया रेप का संदेह