‘बॉयज लॉकर रूम’ मामला: स्कूली छात्रों की अश्लील चैट वायरल, महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस और इंस्टाग्राम को भेजा नोटिस

0

सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर एक चैट ग्रुप द्वारा नाबालिग लड़कियों की फोटो का गलत इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है। इस ग्रुप में कुछ स्कूली छात्र अश्लील मैसेज के जरिए लड़कियों की जिंदगी खराब करने से लेकर दुष्कर्म करने तक की बातें कर रहे हैं। वहीं, दिल्ली पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

इंस्टाग्राम
फाइल फोटो

दरअसल, पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, इन तस्वीरों में लड़कियों को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखी हुई हैं। तस्वीरें इंस्टाग्राम के एक चैट ग्रुप ‘बॉयज लॉकर रूम’ की हैं। इस ग्रुप में न सिर्फ लड़कियों की फोटो अपलोड की जाती हैं बल्कि उनसे छेड़छाड़ करके उन पर अभद्र टिप्पणियां भी की जाती हैं। यह मामला सामने आने के बाद दिल्ली महिला आयोग (डब्ल्यूसी) ने ग्रुप द्वारा ‘‘नाबालिग लड़कियों पर आपत्तिजनक पोस्ट के लिए’’ सोशल नेटवर्किंग साइट के इस्तेमाल पर पुलिस और इंस्टाग्राम को नोटिस जारी किया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। महिला आयोग ने कहा कि उसने इंस्टाग्राम और दिल्ली पुलिस को एक ऑनलाइन ग्रुप ‘बोइज लॉकर रूम’ के संबंध में नोटिस जारी किया है, जिसका इस्तेमाल कुछ लोग नाबालिग लड़कियों की आपत्तिजनक तस्वीरें साझा करने में और दुष्कर्म जैसी गैरकानूनी हरकतों पर चर्चा के लिए कर रहे हैं।

पुलिस उपायुक्त (साइबर सेल) अनयेश रॉय ने कहा,‘‘हमें इस संबंध में अभी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। लेकिन इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए हम संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर रहे हैं।’’ उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस की साइबर शाखा इकाई ने इंस्टाग्राम को ग्रुप के सदस्यों और एडमिन के बारे में जानकारी देने को कहा है और अभी इस संबंध में जवाब आने का इंतजार है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous article“शराब के लिए पैसे हैं लेकिन रेल के भाड़े के लिए नहीं”, अपने इस ट्वीट पर बुरी तरह ट्रोल हुए सुधीर चौधरी
Next articleराहुल गांधी के साथ संवाद के दौरान नोबेल विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बड़े प्रोत्साहन पैकेज की पैरवी की