पश्चिम बंगाल: कड़ी सुरक्षा के बीच भवानीपुर समेत 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी, ममता बनर्जी और प्रियंका टिबरेवाल के बीच कड़ी टक्कर

0

पश्चिम बंगाल में तीन विधानसभा सीटों पर गुरुवार को उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। सुबह सात बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 6.30 बजे तक जारी रहेगी। ये उपचुनाव दक्षिण कोलकाता की भवानीपुर सीट के अलावा मुर्शिदाबाद जिले की जंगीपुर और समसेरगंज सीटों पर भी हो रहा है। भवानीपुर सीट पर सभी की नजर है, क्योंकि यहां पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मुकाबला भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल से है। यहां पोलिंग सेंटर्स के आसपास धारा 144 लगाई गई है।

पश्चिम बंगाल

ये उपचुनाव बेहद महत्त्वपूर्ण हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस सीट से चुनाव लड़ रही हैं, ममता बनर्जी बंगाल की सीएम बनी रहेंगी या नहीं, इस फैसला इसी चुनाव से होगा। यहां भाजपा ने ममता के खिलाफ प्रियंका टिबरेवाल को चुनावी मैदान में उतारा है। जबकि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने श्रीजीव विश्वास को अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर ममता और प्रियंका के बीच सीधी लड़ाई है।

West Bengal By Polls :

  • प्रियंका टिबरेवाल ने टीएमसी पर गंभीर आरोप लगाया गया है। उन्होंने कहा कि टीएमसी विधायक मदन मित्रा ने जबरदस्ती वोटिंग मसीन को बंद किया है। बूथ कैप्चरिंग की कोशिश की जा रही है, क्योंकि अगर लोगों ने वोट डाले तो उनकी मर्जी का नतीजा नहीं आएगा।
  • पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरीवाल ने 72 नंबर वार्ड का दौरा किया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ”मदन मित्रा ने इस बूथ को कैप्चर करने के लिए मशीनों को बंद करा रखा है ताकि वोटर आएं और चले जाएं।”
Previous articleRoyal Challengers Bangalore beat Rajasthan Royals by 7 wickets in IPL
Next articleअजय माकन और अलका लांबा समेत कई कांग्रेस नेताओं ने कपिल सिब्बल पर साधा निशाना