सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा सेना को ‘मोदी जी की सेना’ बताने पर भड़के केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, बोले- यह गलत ही नहीं, देशद्रोह भी है

1

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह के संसदीय क्षेत्र गाजियाबाद में रविवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय सेना को ‘मोदी जी की सेना’ बताया था। इस पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ से उनके इस बयान पर 5 अप्रैल तक जवाब तलब किया है।

योगी आदित्यनाथ
फाइल फोटो: Hindustan Times

योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर विपक्षी पार्टियों ने तो आपत्ति जताई ही थी साथ ही कई पूर्व सैन्य अधिकारियों ने भी आपत्ति जताते हुए कहा है कि सेना देश की होती है, किसी नेता या पॉलिटिकल पार्टी की नहीं होती है। सीएम योगी जिनके लिए प्रचार कर रहे थे, उन्होंने ही इसे गलत बताते हुए देशद्रोह करार दिया है।

बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि भारत की सेनाएं भारत की हैं, और ये किसी राजनीतिक पार्टी की नहीं हैं। वीके सिंह ने कहा, ”बीजेपी के प्रचार में सब लोग अपने आप को सेना भी बोलते हैं, लेकिन हम किस सेना की बात कर रहे हैं? क्या हम भारत की सेना की बात कर रहे हैं या पॉलिटकल वर्कर्स की बात कर रहे हैं? मुझे नहीं पता कि क्या संदर्भ है। अगर कोई कहता है कि भारत की ‘सेना मोदी जी की सेना’ है तो वो गलत ही नहीं, वो देशद्रोही भी है। भारत की सेनाएं भारत की हैं, ये पॉलिटिकल पार्टी की नहीं हैं।”

बता दें, इससे पहले चुनाव आयोग ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘मोदी जी की सेना’ वाले बयान पर गाजियाबाद के डीएम से रिपोर्ट मांगी थी। चुनाव आयोग ने मीडिया रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट तलब की थी।

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा और अपने बयान के लिए सीएम योगी से माफी मांगने को कहा। प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर कहा, “अब इंडियन आर्मी का नामकरण करके मोदी की सेना रख दिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने। यह हमारी सेना का अपमान है। यह भारत की सेना है, प्रचार मंत्री की निजी सेना नहीं। आदित्यनाथ को अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।”

प्रियंका चतुर्वेदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “और अगर मसूद अजहर की बात करें तो कोई भी एनएसए अजीत डोवाल की भूमिका को कैसे भूल सकता है, जिन्होंने आतंकी की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित की।”

जनता को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा था, ‘कांग्रेस के लोग आतंकवादियों को बिरयानी खिलाते थे और मोदी जी की सेना आतंकवादियों को गोली और गोला देती है। यही अंतर है।’ साथ ही उन्होंने कहा था कि, कांग्रेस के लोग ऐसे आतंकियों के नाम पीछे ‘जी’ लगाकर उन्हें प्रोत्साहित करती हैं। अब प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में आज आतंकवाद को, उनके ठिकानों को नष्ट और ध्वस्त करके आतंकवाद की ही नहीं, पाकिस्तान की कमर को तोड़ने का काम भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार कर रही है। यही अंतर है। जो कांग्रेस में नामुमकिन था, वह मोदी के लिए मुमकिन है। क्योंकि मोदी हैं तो मुमकिन है।

Previous articleBJP drops Paresh Rawal from Ahmedabad East constituency, names HS Patel its candidate
Next articleकांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट से दाखिल किया नामांकन