IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में विराट कोहली टीम से बाहर, केएल राहुल कर रहे हैं टीम की कप्तानी

0

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग में दूसरा टेस्ट सोमवार को खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली टीम से बाहर हो गए है। विराट कोहली इस मैच में नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह केएल राहुल टीम की कप्तानी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि, कमर में ऐंठन के कारण विराट कोहली मैच नहीं खेलेंगे।

विराट कोहली

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। केएल राहुल ने टॉस के वक्त बताया कि विराट कोहली को चोट लगी है और उनकी बैक में दिक्कत है, इसी वजह से उन्हें आराम दिया गया है।

हालांकि, मौजूदा वक्त में टीम इंडिया में जिस तरह के हालात हैं, उसे देखते हुए विराट को टेस्ट से बाहर होने पर सोशल मीडिया पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। विराट की जगह टीम में हनुमा विहारी को टीम में शामिल किया गया है।

बता दें कि, विराट कोहली ने कल नेट प्रैक्टिस करते हुए कुछ तस्वीरें ट्वीट की थीं। इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि वो बड़ी आसानी से बल्लेबाजी कर रहे हैं। विराट बड़ी तन्मयता से प्रैक्टिस करते दिख रहे थे। उस वक्त तक न तो उनके चोट की कोई खबर आई न ही उनकी हावभाव से कुछ ऐसा लग रहा था।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleगवर्नर सत्यपाल मलिक बोले- किसानों के मुद्दे को लेकर पीएम मोदी से मिला तो पांच मिनट में ही मेरी उनसे लड़ाई हो गई, बड़े घमंड में थे; कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर कसा तंज
Next article“पता नहीं सच क्या है?”: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली के नहीं खेलने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उठाए सवाल