दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (डीटीसी) बस में एक लड़की का डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में लड़की ड्राइवर, कंडक्टर और मार्शल के सामने हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी के गाने पर डांस कर रही है। वायरल हो रहा यह वीडियो जब डीटीसी बस के मैनेजमेंट के पास पहुंचा तो इस वीडियो में शामिल स्टाफ पर कार्रवाई की गई। बस के ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया है जबकि कंडक्टर को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। इसके अलावा बस मार्शल को सिविल डिफेंस ऑफिस भेज दिया गया है।
मोबाइल ऐप (Like app) पर बनाया गया यह डांस वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। यह वीडियो जब डीटीसी बस के मैनेजमेंट के पास पहुंचा तो उन्होंने इसकी जांच की। जिसके बाद जांच में पता चला ये वीडियो 12 जुलाई का है और दिल्ली के जनकपुरी इलाके में बनाया गया है।
वीडियो में लड़की सपना चौधरी के एक गाने ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ पर ड्राइवर, कंडक्टर और मार्शल के सामने डांस कर रही है। वीडियो सिर्फ बस में ही नहीं, बल्कि बस के बाहर भी बनाया गया। लड़की के डांस का यह दोनों वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
#DTC की बस में एक युवती के साथ टिक टॉक वीडियो बनाना बस के ड्राइवर, कंडक्टर और बस में सुरक्षा के लिए तैनात मार्शल को भारी पड़ गया. सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद डीटीसी ने कार्रवाई करते हुए बस के ड्राइवर को ससपेंड कर दिया है.#Delhi #DTCBUS #DanceIndiaDance pic.twitter.com/GjMn82n1N9
— Sachin Kumar (@SachinKrIndia) July 18, 2019
डीटीसी बस में #SapnaChoudhary के गाने पर लड़की ने बनाया वीडियो..मना ना करने पर बस ड्राइवर, कंडक्टर और मार्शल पर गिरी गाज..जानकारी के मुताबिक वीडियो 12 जुलाई को दिल्ली के जनकपुरी इलाके में बनाया गया था। pic.twitter.com/jsrDfv9xIQ
— Vivek Sharma (@viveksharma6) July 17, 2019
#दिल्ली डीटीसी बस में लड़की का वीडियो वायरल होने के बाद ड्राइवर सस्पेंड, वीडियो में लड़की एक गाने पर ड्राइवर,कंडक्टर, और मार्शल के साथ कर रही थी डांस, दिल्ली के जनकपुरी इलाके में बनाया गया था वीडियो, जांच में पता चला 12 जुलाई के दिन बना था वीडियो#jantantratv #Breaking pic.twitter.com/0YmH4LmaTX
— Jantantra Tv (@JantantraTv) July 18, 2019
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, वीडियो सामने आने के बाद इस बस के ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया है। जबकि कंडक्टर को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। इसके अलावा मार्शल को सिविल डिफेंस ऑफिस भेज दिया गया है।
Government- run Delhi Transport Corporation (DTC) bus driver suspended, conductor served show-cause notice and bus marshal sent to Civil Defence office, after a viral video showed them with a girl dancing to a Haryanavi song inside the bus on July 12.
— ANI (@ANI) July 18, 2019