“7 साल में नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों में से एक ये नफरती नया भारत”: बजरंग दल द्वारा सेंटा क्लॉज का पुतला जलाने पर भड़के फिल्म मेकर, पूर्व IAS अधिकारी बोले- “दूसरे धर्मों का सम्मान करना इन जोकरों को नहीं आता”

0

उत्तर प्रदेश के आगरा में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने क्रिसमस से पहले शुक्रवार को सेंटा क्लॉज का पुतला फूंका। इसके साथ ही दक्षिणपंथी संगठन ने ‘सेंटा क्लॉज़ हाय-हाय, सेंटा क्लॉज वापस जाओ’ के नारे भी लगाए। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, बजरंग दल के इस कदम पर लोग भड़के नजर आए। फिल्म मेकर से लेकर पूर्व IAS अधिकारी तक बजरंग दल की आलोचना कर रहे हैं।

सेंटा क्लॉज

बजरंग दल के नेता का कहना है कि, सेंटा क्लॉज तोहफे देने के लिए नहीं बल्कि धर्मांतरण कराने के लिए आता है। हम लोगों को सावधान रहना चाहिए और सेंटा क्लॉज और क्रिसमस का विरोध करते है। देश में सिर्फ हिन्दुत्व चलेगा।

इस घटना को लेकर फिल्म निर्माता विनोद कापड़ी से लेकर पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह व कांग्रेस के नेताओं ने बजरंग दल पर नाराजगी जाहिर करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आड़े हाथों लिया।

विनोद कापड़ी ने वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “7 साल में नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों में से एक- ये नफरती नया भारत .. #SantaClaus को जूते मारने की तस्वीर , जो आपने कभी नहीं देखी होगी।”

पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, “दूसरे धर्मों का सम्मान करना इन जोकरों को नहीं आता। ‘सर्व धर्म समभाव’ का अर्थ इनकी बुद्धि में नहीं समाता।”

वही, अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने बजरंग दल पर निशाना साधते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “गधों की बारात!”

बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए बजरंग दल की आलोचना कर रहे हैं। लोग बजरंग दल के इस कदम को शर्मनाक बता रहे हैं।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleपंजाब और गोवा चुनावों में आम आदमी पार्टी के चुनावी कैंपेन पर पूर्व AAP नेता ने उठाए सवाल
Next article‘कभी-कभी पीड़ा व्यक्त करना भी पार्टी के लिए लाभदायक होता है’: हरीश रावत ने कांग्रेस को बताया BCCI जैसा मालिक