कांग्रेस ने दक्षिणी दिल्ली से ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया, BJP के रमेश बिधूड़ी और AAP के राघव चड्ढा से होगा मुकाबला

0

कांग्रेस ने दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी की ओर से सोमवार रात जारी बयान के मुताबिक दक्षिणी दिल्ली से विजेंद्र सिंह उसके उम्मीदवार होंगे। इस सीट पर विजेंद्र का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मौजूदा सांसद रमेश बिधूड़ी और आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार राघव चड्ढा से होगा।

ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंद्र सिंह ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में देश के लिए कांस्य पदक जीता था। उम्मीदवार घोषित होने के बाद विजेंद्र ने ट्वीट कर कहा, “20 वर्षों से अधिक के अपने मुक्केबाजी के कैरियर में मैंने रिंग में रहते हुए अपने देश को सदा गौरवान्वित किया। अब समय आ गया है कि मैं अपने देशवासियों के लिए कुछ करूं और उनकी सेवा करूं।”

उन्होंने कहा, ” मैं इस अवसर को स्वीकार करता हूं और इस जिम्मेदारी के लिए कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी जी और प्रियंका गांधी जी का आभार प्रकट करता हूं।”

उनकी उम्मीदवारी की घोषणा के साथ ही कांग्रेस ने दिल्ली की सातों सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को उत्तर-पूर्वी दिल्ली से टिकट दिया गया है जहां से दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी और आप नेता दिलीप पांडे चुनावी मैदान में है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन को नयी दिल्ली, जेपी अग्रवाल को चांदनी चौक, राजेश लिलोठिया को उत्तर-पश्चिम दिल्ली, महाबल मिश्रा को पश्चिमी दिल्ली और अरविंदर सिंह लवली को पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार बनाया गया है।

बता दें कि, 2014 में बीजेपी ने दिल्ली की सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी। दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर मतदान 12 मई का छठे चरण में होगा। मतगणना 23 मई को होगी।

Previous article63.24% voting registered in third phase of Lok Sabha polls
Next articleदिल्ली: अभी तक टिकट नहीं मिलने पर नाराज उदित राज ने पार्टी को दी धमकी, बोले- अगर नहीं मिला टिकट तो छोड़ दूंगा बीजेपी